अवधनामा संवाददाता
नगर स्थित सिविल लाइन रोड पर स्वर्ण जयंती चौक से महिला थाने तक नपी सड़क
डीएम के निर्देश पर सदर तहसीलदार , कानूनगो व पीडब्ल्यूडी की टीम की नापी
सड़क के मध्य से 46 फिट तक दोनों तरफ नापी से व्यापारियों में मचा हड़कंप
सोनभद्र/ब्यूरो जिला मुख्यालय स्थित सिविल लाइन रोड चौड़ीकरण व सुंदरीकरण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में मंगलवार को पीडब्ल्यूडी इंजीनियर प्रीति पटेल, सहायक अभियंता इंजीनियर श्रवण पांडेय , इंजीनियर सहायक अभियंता प्रदीप यादव ,इंजीनियर सहायक अभियंता ओम तिवारी सहायक अभियंता व सदर तहसीलदार सुनील कुमार कानूनगो सुरेंद्र कुमार मिश्रा व कोतवाली क्राइम इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव नेतृत्व में नापी शुरू की गई रोड के मध्य से 46 फिट दोनों तरफ नापी के साथ निशान पेंट के देख कर व्यवसायियों में मचा हड़कंप। इंजीनियर ओम नारायण तिवारी ने बताया कि डीएम के आदेश पर स्वर्ण जयंती चौक से सिविल लाइन रोड महिला थाने तक चौड़ीकरण कर सुंदरीकरण को लेकर नापी व लोगों को अपने सामान हटाने को दिशा निर्देशित किया जा रहा है इसी क्रम में मंगलवार को सदर तहसीलदार सुशील कुमार कानूनगो सुरेंद्र मिश्रा व तीन लेखपाल हिरदेश , अनूप कुमार ,दुर्गेश कुमार व पी डब्लू डी से ई. प्रीति पटेल सहायक अभियंता ,श्रवण पांडेय अपर अभियंता, प्रदीप यादव अपर अभियंता , ओम नारायण तिवारी अपर अभियंता के नेतृत्व में सड़क के मध्य से दोनों तरफ 46 फिट 46 फिट ना पीकर संबंधित कब्जा धारियों के भवनों व स्थानों पर पेंट द्वारा निशान लगाते हुए संबंधित ओं को हटाने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान कई व्यवसायियों द्वारा ना पिक कर रहे लोगों से नोकझोंक भी हुए फिर संबंधित आदेश को बताने पर मामला इसी तरह काम हुआ इंजीनियर ओम नारायण तिवारी ने बताया कि संबंधित कार्रवाई नापी की होने के बाद अगले आदेश मिलते ही अवैध अतिक्रमण हटाते हुए शीघ्र ही सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा ।