पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वाहन भिड़ा, युवक गंभी

0
44
सुल्तानपुर।रविवार को दिनांक 1.12.2024 को समय करीब 9:50 बजे एक लखनऊ से मऊ अर्टिगा कार जा रही थी।
किलोमीटर संख्या 126.9 पर तेज रफ्तार होने के कारण आगे जा रही टैकर में पीछे से घुस गई ।जिससे चालक मोहम्मद कैफ उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र आयुब निवासी मुंशीपुरा थाना मऊ जनपद मऊ गंभीर रूप से घायल हो गए ।कार में बैठी आशिया खातून उम्र 55 वर्ष ,अफरोज आलम उम्र 40 वर्ष,सादिया(08),आसिब(07)को मामूली चोटे आई हैं । जिन्हें सीएससी  कूरेभार उपचार हेतु भेजा गया एवं चालक मोहम्मद कैफ को एंबुलेंस 108 द्वारा जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर भेजा गया आबिद हुसैन एवं अउन मोहम्मद तथा अब्दुल खालिक जिनको चोटे नहीं है को भी घायल व्यक्तियों के साथ एंबुलेंस में भेजा गया ।क्षतिग्रस्त कार को क्रेन के माध्यम से टोल प्लाजा कूरेभार भेजा गया ।मौके पर so प्रेम पाल सिंह पेट्रोलिंग गाड़ी के साथ एवं में सहायक सुरक्षा अधिकारी राम जगत तिवारी पेट्रोलिंग वाहन संख्या चार के सुरक्षा कर्मचारी गण के एंबुलेंस 108, पीआरबी 112 के साथ राहत कार्यों में लगे थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here