हिण्डालको द्वारा सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

0
136

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र अनपरा  हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीज़न रेणुसागर यूनिट हेड आर पी सिंह के दिशा निर्देशन व यूनिट एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम के अर्न्तगत क्षमता विकास केन्द्र पर बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रेनूसागर पावर डिवीजन संचालन विभाग के प्रमुख गुलशन तिवारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओ एवं सीमान्त किसानो को पालक, मूली, धनिया ,टमाटर , बैगन ,पत्ता गोभी ,फूल गाभी व गाजर के उन्नत किस्म के बीज वितरित किये, तथा उन्होने महिलाओं से सब्जी उत्पादन व उपार्जन के बारे में चर्चा की। महिलाओं ने उन्हें बताया कि सब्जी उत्पादन कर बाजार में बेचकर हम पारिवारिक दायित्व निभा रहे है, प्रतिदिन लगभग २०० से -300 रू० अर्जित कर लेते है जिससे हम अपनी आर्थिक स्थिति व्यवस्थित करते हुए अपने बच्चों को शिक्षित कर रहे है। महिलाओ ने ग्रामीण विकास विभाग के इस कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए मुक्त कंठ से कहा कि आजीविका के लिए यह संस्थान सदैव हमारा सहयोग करता रहता है और अच्छे उत्पादन के लिए समय-समय पर प्रेरित करता है। ग्रामीण विकास के प्रभारी अनिल झा ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से यह बीज वितरण कार्यक्रम मकरा ,रणहोर ,लोझरा ,खजुरा व कोहरौल गॉव में भी किया जायेगा व आवश्यकता पडने पर उन्हें किसान मि़त्रो के माध्यम से उत्पादन सम्बन्धी जानकारी ,मिटटी सम्बन्धी व उर्वरा शक्ति बढ़ाने वाले पोषक तत्वो की जानकारी भी दी जायेगी। इस अवसर पर सुरक्षा व नगर प्रसाशन विभाग के सतनाम सिंह, तकनीकी सेवा विभाग की रागिनी पाण्डेय एवं नगर पंचायत सदस्य तीर्थमणि देवी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here