अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र सहारानपुर में ग्रामीण युवाओं को रोजगार परक 5 दिवसीय सब्जी नर्सरी तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
प्रशिक्षण का शुभारम्भ केन्द्र प्रभारी अधिकारी डा.आईके. कुशवाहा एवं अन्य वैज्ञानिकों द्वारा किया गया जिसमें डा. शालिनी सिंह ने कृषकों को विभिन्न रवी मौसम की सब्जियों जैसे फूल गोभी, पत्ता गोभी, ब्रोकली व प्याज की नर्सरी के सम्बन्ध के बारे में बारीकी से बताया। बेमौसमी सबिजयों की नर्सरी केस तरह तैयार की जाय व भूमि शोध, सौदर्यीकरण व जैविक विधि से किस प्रकार किया जाये, प्रशिक्षण के मुख्य केन्द्र बिन्दु थे। कुषि विज्ञान केन्द्र के डा.रवीन्द्र तोमर ने फसल अवशेष को जलाने के दुष्परिणाम के विषय में एवं फसल अवशेष के यन्त्रों के माघ्यम से जमीन में मिलाकर भूमि उर्वरकता को बढाना व वातावरण को प्रदूषित होने से रोका जाये, आदि के बारे में बताया।इस मौके पर डा.मनोेज सिंह ने पशु आहार व प्रबन्धन, डा. वीरेन्द्र कुमार ने रबि में सरसंो की प्रजातियों की जानकारी दी। इस मौके पर गन्ना प्रवन्धक ़़अनिल चौहान, शुगर मिल गागनौली ने शरद कालीन गन्ने की वुवाई एवं बीजों के सम्वन्ध में बताया। गन्ना प्रवन्धक राम कुुमार शर्मा ने शुगर मिल की बीज नर्सरी व प्राकृतिक अव्यव को बनाकर अपनी फसल में प्रयोग करने पर बल दिया। डा0 शालिनी सिंह ने गन्ने में सहफसली खेती व रबि मौसम में तैयार की जाने वाली सब्जी पत्तागोभी, अगैती मटर, फूल गोभी, गाजर मूली की खेंती के बारे में बताया। काय्रक्रम के अक्ष्यक्ष चौधरी प्रदीप ने की। कार्यक्रम में लगभग 90 किसानों ने भाग लिया जिसमें चौ. मयंक सिंह, मनोज कुमार ,हंसकुमार , रोहित, राजपाल व ऋषिपाल आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डा. वीरेन्द्र कुमार ने किया।