अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। सहारनपुर के क्रिकेट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लगातार लोहा मनवा रहे हैं। जिले की बेटी वर्णिका चौधरी ने टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए अपनी प्रतिभा के दम पर इंडिया अंडर-19 इंडिया बी टीम में स्थान बनाने की कामयाबी हासिल की है। यूपी की अंडर 19 क्रिकेट टीम की कप्तान वर्णिका चौधरी की इस उपलब्धि पर जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। एसडीसीए के पदाधिकारियों ने वर्णिका को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। चैलेंजर ट्रॉफी 1 नवंबर से गोवा में खेली जाएगी। फाइनल 7 नवंबर को होगा। प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर अगले साल अफ्रीका में होने वाले इंडिया की यू-19 टी-20 महिला टीम का चयन होगा।
मंगलवार को सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष साजिद उमर ने बताया कि एसडीसीए के चैयरमेन अकरम सैफी के दिशा निर्देशन में क्रिकेट को लगातार बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के चलते जिले के खिलाड़ी नित नई सफलता प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में जनपद की बेटी वर्णिका चौधरी पुत्री राजपाल चौधरी निवासी गंगोह ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पिछले दिनों यूपी अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनाई गई वर्णिका चौधरी का चयन गोवा में होने वाली चैलेंजर ट्रॉफी के लिए इंडिया बी अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। वर्णिका चौधरी की इस कामयाबी पर एसडीसीए के चेयरमैन अकरम सैफी ने बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। एसडीसीए के पदाधिकारियों अमर गुप्ता, राजकुमार राजू, साजिद उमर, पुण्य गर्ग,सत्यम शर्मा, सैयद मशकूर, परविंदर सिंह, पाली कालड़ा, रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, अमित सेठी,राजीव गोयल (टप्पू), आमिर कुरैशी, रणधीर कपुर, विनय कुमार, सचिन सैनी, रविश राठी, राजशेखर, सचिन गर्ग, अर्जुन सिंह, शोएब, अर्जुन चौहान, तनवीर, मृदुल गर्ग व खेल प्रेमियों ने भी खुशी का इजहार किया है।