विजय दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

0
57
इसी कड़ी में केजीएमयू के ब्लड बैंक में अटल आहार्य सेवा संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य न केवल रक्त की कमी को दूर करना था, बल्कि विजय दिवस की ऐतिहासिक और देशभक्ति भावना को जनमानस में पुनर्जीवित करना भी था।
इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल से जरूरतमंद मरीजों की मदद होगी और रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी साथ ही युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना बढ़ेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से संस्थान के संरक्षक अमित अग्रवाल और केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन विभाग की विभागाध्यक्ष व ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉक्टर तूलिका चंद्रा ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए रक्तदान प्रमाणपत्र वितरित कर के सम्मानित किया साथ ही डॉ चंद्रा की विशेषज्ञों की टीम ने प्रतिभागियों का रक्तदान से पहले उनका ब्लड प्रेशर और खून से सम्बंधित कुछ जरूरी जांचें निःशुल्क रुप से किया और रक्तदान हेतु मार्गदर्शन उत्साहवर्धन किया।
आयोजन में  संस्थान के राष्ट्रीय सचिव राम बाबू मिश्रा ने रक्तदान को “महादान” बताते हुए कहा, “रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जो दूसरों के जीवन को बचाने में सहायक है। विजय दिवस पर इस तरह का आयोजन हमारे शहीदों की स्मृति को सम्मानित करने का एक सुंदर माध्यम है।
इस अवसर पर रक्तदाताओं ने भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों के बलिदान को याद किया और रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों के जीवन बचाने में योगदान दिया। देशवासियों से समाजसेवा के प्रति जागरूक होने की अपील की रक्तदान शिविर के सफल आयोजन ने समाज में सेवा, एकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया।
विजय दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह आयोजन न केवल हमारे वीर सपूतों की स्मृति को सम्मानित करता है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए मानवता का संदेश भी देता है।
संस्थान के कार्यकर्ताओं में अभय श्रीवास्तव, हिमांशू सिंह, अमन त्रिपाठी, अंकुर शुक्ला,नवीन बलोदी, आशीष मौर्या, रणविजय सिंह, आशीष, आकाश व अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
संस्थान के कोषाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक मोहन मनी शुक्ला ने शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल न केवल रक्त की कमी को दूर करने में सहायक है, बल्कि युवाओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित भी करती है और इसी प्रकार कार्यक्रमों में हमारे देश के युवाओं को आगे आने की जरुरत है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here