स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित
अंबेडकरनगर 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर 1 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर यह बैठक अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” टैगलाइन के अंतर्गत वर्षभर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर समारोह आयोजित कर अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।सभी सरकारी/गैर-सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही, ध्वजारोहण के पश्चात गोष्ठियों के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज, स्वतंत्रता सेनानियों, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, जनसंख्या नियंत्रण व सरकारी योजनाओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी कर ली जाएं ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह, भव्यता और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ संपन्न हो सके।