वार्षिकोत्सव पर हुए विविध कार्यक्रम, बच्चों का दिखा हुनर

0
173

अवधनामा संवाददाता

बनीकोडर बाराबंकी। बुधवार को ब्लॉक बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत छंदवल के निकट स्थित गुड शेफर्ड स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ नाच गाने के साथ अभिभावकों का मन मोह लिया। स्कूल के प्रबंधक सुरेश राणा ने क्षेत्र के लोगों को बताया कि स्कूल की मान्यता भारत सरकार के द्वारा है। बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए गुड शेफर्ड स्कूल उत्तम है। अध्यापक बच्चों के टैलेंट को उभारने में पूरा योगदान देते हैं।ताकि बच्चों का भविष्य बन सके। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर बच्चों को मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजू मैकडोनाल्ड सिंह, रंजना सिंह, विनय राय, सोनाली पाल, सोना देवी,रमेश कुमार, संयोगिता, सोलोमन, पिंकी कुमारी,बाबूलाल प्रजापति सहित विद्यालय का स्टाफ एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here