इनरव्हील क्लब और नवेली क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विविध कार्यक्रम आयोजित

0
126

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। इनरव्हील क्लब और नवेली क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शहर के कई स्थानों पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर के हीरापट्टी साईं हास्पिटल में इनरव्हील क्लब द्वारा महिलाओं को एनीमिया रोग के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर पहुंची डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन वर्षा विनय कुमार, जोनल कोऑर्डिनेटर भारतीय सिंह के मौजूदगी में साई हास्पिटल में उपस्थित महिलाओं की एनीमिया की जांच कराई गई साथ ही गुड़, चना के साथ साथ मरीजों में फल का वितरण किया गया। वहीं डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन वर्षा विनय कुमार, जोनल कोऑर्डिनेटर भारतीय सिंह के हाथों एक मासूम दिव्यांग लक्ष्मी को व्हीलचेयर प्रदान कर उसके जीवनयापन हेतु सहयोग दिया गया। इस दौरान कैंसर रोग, और ध्रूमपान छोडने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर को जनहित में प्रसारित कराया गया। यह पोस्टर महिलाओं द्वारा शहर में जगह-जगह लगाकर गंभीर रोगों के प्रति आगाह किया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन वर्षा ने कहाकि इनरव्हील क्लब अपने सामाजिक कार्याे दायित्वों के प्रति बेहद गंभीर हैं। क्लब समाज का एक नेक मित्र है समाज के वंचित हाशिये पर जीवन-यापन करने वालों के मदद के लिए हमेशा तत्पर रहा है।
प्रेसिडेंट मंजू अग्रवाल व सेक्रेटरी अमितलता सिंह ने कहाकि इनरव्हील अपने सार्मथ्यनुसार समाज के लिए सदैव खड़ी रहेगी। उन्होंने कहाकि पदाधिकारियों के साथ हुई मंत्रणा में आगे की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। वहीं दो बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दो सिलाई मशीन दिया गया।
इस अवसर पर नवेली प्रेसिडेंट आराधना अग्रवाल, सचिव निमिषा अग्रवाल, इडिटर मोना अग्रवाल, आईएसओ प्रियंका गोयल, आईएसओ प्रिया अग्रवाल, इडिटर रुचि अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, गिरिजा यादव, आर्या चन्दे, रीता अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, पुष्पा श्रीवास्तव, अल्का सिंह, गीता अग्रवाल, संतोष जालान आदि मौजूद रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here