अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर :विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आज जनपद में दिव्यांग जनों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर मे एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण रहे।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने दिव्यांग जनों को गर्म कंबल वितरित किए।
भारतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल में दिव्यांग जनों को फल वितरित कराया।
जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने विश्व दिव्यांग जन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन दिव्यांग जनों के गौरव का दिन है, यह केवल एक दिवस नहीं बल्कि दिव्यांग जनों में आत्मविश्वास एवं उनमें शक्ति भरने का दिन है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों द्वारा उनके कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी कर उनका लाभ अवश्य लिया जाए। उन्होंने कहा कि आज के समय में दिव्यांगजन समाज के हर क्षेत्र में अपना नाम आगे बढ़ा रहे हैं वह कहीं भी पीछे नहीं है। दिव्यांगजन अपनी दिव्य क्षमताओं को पहचान कर उनका प्रयोग कर जीवन में आगे बढ़े। कहा कि दिव्यांग जनों को किसी भी प्रकार की समस्या के लिए प्रशासन के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले हैं ,किसी प्रकार की समस्या पर तत्काल बताएं उनका प्राथमिकता के साथ निराकरण कराया जाएगा।
इस मौके पर दिव्यांग जनों को उनके कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न लाभार्थी परख योजनाओं के बारे में तथा उनके लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
दिव्यांग सुशील के गिटार पर खुश होकर जिलाधिकारी ने फूल माला पहना कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जलील खान ने किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ,डिप्टी कलेक्टर राजेश मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह ,एआरएम रोडवेज अकील अहमद, उपायुक्त वाणिज्य कर सहित दर्जनों दिव्यांगजन व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन सशक्तिकरण दिवस के मौके पर समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्टेडियम में सांस्कृतिक एवं समेकित खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण तथा विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर श्री कुलदीप निषाद रहे।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया।
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए हुए छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दिव्यांश
बच्चों ने मार्च पास्ट किया। बालक एवं बालिका वर्ग में अलग अलग 50 मीटर की दिव्यांग बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर प्रत्येक व्यक्ति को कोई ना कोई एक विशेष गुण देता है। दिव्यांगजन वह विशेष गुण को पहचान कर जीवन में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाओं एवं उनकी विशेष गुणों को पहचानने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है अतः उनकी दिव्य प्रतिभाओं का आभास कराएं। उनको उभारे ,पुष्पवित एवं पल्लवित करें ,यही दिव्यांग जनों के लिए उनका सच्चा योगदान होगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन दिवस के मौके पर संकल्प लें कि किसी भी दिव्यांग के साथ भेदभाव नही करेंगे सबको एक समान भावना के साथ देखेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दिव्यांग जनों को यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो बताएं, उनका तत्काल निराकरण कराया जाएगा।
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर श्री कुलदीप निषाद ने कहा कि पहले के समाज में दिव्यांग जनों के प्रति लोगों में संकीर्ण मानसिकता थी किंतु अब केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उनके हित में चलाई गई विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया जिससे लोगों को उनके प्रति सोच में बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को स्वावलंबी बनाने तथा उनके स्वावलंबन हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है इसमें दिव्यांग जनों द्वारा भी सहयोग किया जाए।
इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना जायसवाल ,जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक अकबर अली तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।