Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeMarqueeसमर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2047” विषय पर जनपद गोण्डा के...

समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2047” विषय पर जनपद गोण्डा के महाविद्यालयों में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन के निर्देशानुसार में जनपद गोण्डा के विभिन्न महाविद्यालयों में “समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2047” विषय पर जनजागरूकता एवं संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस श्रृंखला के अंतर्गत रघुराज सिंह महाविद्यालय, नकहा बसंत, बालपुर, नवीन चन्द तिवारी स्मारक महाविद्यालय, पारासराय इटियाथोक, महाकवि तुलसीदास पी.जी. कॉलेज, परसपुर, सरयू डिग्री कॉलेज, करनैलगंज, आचार्य नरेंद्र किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बभनान तथा भागीरथी सिंह स्मारक महाविद्यालय, वजीरगंज, बाबा गयादीन स्नातकोत्तर महाविद्यालय नवाबगंज में कार्यक्रम संपन्न हुए।

इन सभी कार्यक्रमों में श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा के विभिन्न अध्यापकगणों की उपस्थिति में संपन्न कराया गया है। कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने “समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2047” के परिप्रेक्ष्य में राज्य के समग्र विकास, सुशासन, शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण तथा नवाचार पर अपने-अपने सुझाव और विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने कहा कि वर्ष-2047 तक उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर, प्रगतिशील एवं विश्व पटल पर अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं अध्यापकगणों ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि राज्य के विकास की दिशा में शिक्षा, कौशल विकास एवं तकनीकी नवाचार प्रमुख आधार बनेंगे। छात्रों ने डिजिटल सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, स्वच्छ ऊर्जा तथा रोजगार सृजन से संबंधित योजनाओं को सुदृढ़ करने के सुझाव दिए। प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं से संवाद स्थापित कर उनके विचारों के माध्यम से राज्य की नीतियों को और अधिक जनोन्मुख बनाना है। कार्यक्रमों के सफल आयोजन में संबंधित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकगण, प्रशासनिक अधिकारीगण का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे “समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2047” के स्वप्न को साकार करने हेतु अपने-अपने स्तर पर निरंतर योगदान देंगे। इस अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री पी .जी. कॉलेज गोंडा के जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरविन्द कुमार शर्मा, डॉक्टर बीना सिंह, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जयशंकर तिवारी, डॉक्टर सीमा तिवारी ,डॉक्टर ज्योति वाला पांडेय, डॉक्टर अजीत सिंह, डॉक्टर शिव प्रकाश सिंह, डॉक्टर दयाशंकर मिश्र, श्री शिवम पांडेय, नरेंद्र नाथ पांडे ,राजीव शुक्ला आदि उपस्थित रहे। छात्रा प्रतिज्ञा सिंह, नैंसी सिंह, साधना शुक्ला, भूमि पांडे, आयुष सिंह, अर्पित मिश्रा आदि सैकड़ो छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular