विभिन्न थाना पुलिस ने चैकिंग में पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब

0
109

Various police station caught huge amount of illegal liquor in checking

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी को रोके जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज अलग-अलग थानों में भारी मात्रा में तस्करी की शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब व दावतांे के दौर को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर समस्त थाना क्षेत्रों में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत थाना गागलहेड़ी ने 100 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ सदर के नेतृत्व में आज चैकिंग के दौरान थाना गागलहेड़ी पुलिस ने हरियाबांस बाईपास पुल के नीचे से पप्पू पुत्र नूर हसन निवासी मंदिर वाली गली खानआलमपुरा थाना जनकपुरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 100 पेटी अवैध शराब बरामद की है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गागलहेड़ी जितेन्द्र कुमार राय, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार, अलकेश कुमार, जयदेव शर्मा शामिल रहे। इसके अलावा थाना सरसावा पुलिस ने भी चैकिंग के दौरान सरसावा हाइवे बाईपास तिराहे के पास से आज सुबह लगभग 4.30 बजे अंकित पुत्र सोहनलाल निवासी छपरा थाना लाडवा, जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा को 29 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का व 1.5 किलो यूरिया, 10 लीटर अपमिश्रित शराब व एक गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सरसावा प्रवीन कुमार, उपनिरीक्षक लोकेश कुमार, हैड कांस्टेबल मुकेश, बालेन्द्र राणा, कांस्टेबल रोहित, कपिल, विवेक तोमर व कपिल कुमार शामिल रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here