स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने जताया आक्रोश

0
247

अवधनामा संवाददाता

कहां कि आर पार की लड़ाई लड़ेंगे

अयोध्या। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां फाडे जाने को लेकर विभिन्न हिंदूवादी संगठनों सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मऊ शिवाला स्थित पलिया शाहाबादी पंचायत भवन आहूत बैठक मैं स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए कृत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल उन पर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आचार्य राधेश्याम शास्त्री ने कहा कि भारतवर्ष में जितनी भी क्रांति क्रांति हुई है उस में भाग लेने वाले अनेक क्रांतिकारी ब्राह्मण वर्ग से थे स्वामी प्रसाद मौर्य अपने जहरीले बयानों से हिंदू समाज का विघटन कर रहे हैं,संचालन कर रहे बाबरी विध्वंस के आरोपी एवं शिवसेना प्रमुख संतोष दुबे ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का कृत्य अक्षम्य है इसकी कठोर सजा स्वामी प्रसाद को मिलनी ही चाहिए बैठक की अध्यक्षता कर रहे आचार्य राधेश्याम शास्त्री ने कहा कि यह रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जो कि एक ब्राह्मण थे उनका अपमान है ब्राह्मण समाज गोस्वामी जी के अपमान को नहीं सहेगा हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य रक्तबीज राक्षस के समान है जिन्हें सद्बुद्धि देने के लिए हिंदू समाज को खड़ा होना पड़ेगा उनकी जहरीली विचारधारा की वजह से हिंदू समाज का विघटन हो रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा गुलशन तिवारी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की मानसिकता जहरीली है इस पर तत्काल लगाम लगाए जाने की आवश्यकता है हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर पांडेय ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के वक्तव्य पर राज्य सरकार का मौन साधना बेहद आश्चर्य प्रकट करता हैबैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध अनवरत आंदोलन चलाया जाएगा मुख्य अतिथि के रूप में देवरिया से पधारे दिग्विजय चौबे ने भी अपने विचार रखे
बैठक में प्रमुख रूप से सुनील पाठक शरद शुक्ला दिग्विजय, चौबे सचिन उपाध्याय, दिवाकर तिवारी, जितेंद्र मिश्र शिवपूजन पांडेय, उपेंद्र उपाध्याय संतोष कुमार शुक्ल अजय द्विवेदी विजय तिवारी रिकी चौबे, विनोद पांडे, राघवेंद्र तिवारी महंत रविंद्र पांडे, दिवाकर त्रिपाठी बृजेश दुबे मुकेश मिश्रा पंडित दुर्गेश पांडे गब्बर राजेंद्र मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here