विभिन्न आयोजनों ने मोहा मन, नवरात्र में चरम पर भक्ति उत्साह

0
116

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। मातृ भक्ति में डूबे भक्त आदिशक्ति की आराधना व नाम स्मरण में व्यस्त हैं। शहर ही नही जिले भर में भक्ति से ओतप्रोत आयोजनों का सिलसिला निरन्तर जारी है।
श्री दुर्गा पूजा समारोह समिति रसौली में नवरात्रि के तीसरे दिन माता रानी की आरती के बाद श्री श्याम मयूरी झांकी ग्रुप द्वारा सुन्दर सुन्दर झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें फूलों की होली, कान्हा कहा मिलेगे, गजब कर गयी, अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो जैसे कि कई गानों पर कलाकारों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। मनमोहक झांकियां देख कर दर्शक रात भर झूमते नाचते गाते नजर आए। श्री दुर्गा पूजा समारोह समिति रसौली  अध्यक्ष जुगुल किशोर गुप्ता ने बताया कि विगत 33 वर्षो से हम लगातार माता की मूर्ति को रख कर नवरात्रि में दुर्गा पूजन करते चले आए है और यह 34 वां दुर्गा पूजन समारोह है। जिसमें प्रत्येक दिन कोई न कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है। शानदार जादू मुकाबला रामजी तूफानी व लक्ष्मन गोगा के बीच 30 सितम्बर बच्चों में संस्कार हेतु मातृ-पितृ दिवस, एक अक्टूबर को नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा डांस का कार्यक्रम, 2 अक्टूबर को माता जी का भव्य जागरण, 3 अक्तूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन, 4 अक्टूबर को माइकल इलाहाबादी के हैरतअंगेज कारनामे, 5 अक्टूबर को भवन के उपरांत महामाई माता जी की मूर्ति विसर्जन रसौली से चलकर सफदरगंज कल्याणी के पावन तट पर किया जाएगा।
फ़ोटो न 3
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here