राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु निर्धारित थीम पर जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

0
351

अवधनामा संवाददाता

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी जयंती

लखीमपुर खीरी. महाविद्यालय में भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु निर्धारित थीम पर जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। प्राचार्य प्रोण् हेमन्त पाल ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉण् संजय कुमारए हिन्दी विभाग के अध्यक्ष असिण् प्रोफेसर देशराजए अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉण् जेण्एनण् सिंह एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉण् ज्योति पन्त ने क्रमशः वाद.विवादए निबन्धए गीत एवं पोस्टर ध् पेन्टर प्रतियोगिताएं सम्पन्न करायी प्रतियोगिताओं को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में चीफ प्राक्टर डॉ सुभाष चन्द्राए डॉण् नीलम त्रिवेदीए असि प्रोफेसर मानवेन्द्र यादवए श्वेतांक भारद्वाजए रचित कुमारए धर्म नारायणए दीपक कुमार बाजपेईए सौरभ वर्मा ने सराहनीय सहयोग दिया। प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर प्राचार्य प्रोण् हेमन्त पाल ने जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों से आये शिक्षकों एवं प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया तथा विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here