समाज की विभिन्न विभूतियां हुयी सम्मानित 27वां उ.प्र. आर्टिस्ट अकादमी अर्वाड

0
57

‘मिस्टर एण्ड मिस यूपी 2020‘ के फिनाले का भी हुया आयोजन

लखनऊ 20 दिसम्बर 2020। उत्तरप्रदेश आर्टिस्ट अकादमी की ओर से 27वेंउ.प्र. आर्टिस्ट अकादमी अर्वाड का आयोजन होटल आॅरनाट, वृन्दावन काॅलोनी में रविवार को किया गया। इस के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ‘मिस्टर एण्ड मिस यूपी 2020’ के फिनाले का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कई फिल्मी हस्तियां जैसे, गोविंद नामदेव, स्मिता सिंह, रनदी पराय, पूजा बिष्ट, भजन गायक अनूप जलोटा, काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव मौजूद रहे। मिस्टर एण्ड मिस यूपी 2020’ के निणार्यक मण्डल और विशिष्ठ अतिथि के रुप में निधि खन्ना (फैशन डिजाइनर), गौरव प्रकाश, डा0 बज्मी यूनूस शामिल थे।

सम्मानित होने वालो में मुख्यरूप से लखनऊ में बने भरतनाट्यम व कथक के विष्वरिकार्ड की कोरियोग्राफर व ट्रेनर डा0 संगीता चैबे (शास्त्रीय नृत्य) के साथ साथ सतेन्द्र यादव (कला एवं संस्कृति), प्रियांका बाजपेई (गायन), डा0 नीलिमा दीपक (सामुदायिक रेडियों), डा0 मोबश्शीर  खान, डा0 इज़हारूलहक़, (चिकित्सा), सिराज मुस्तफा खान (फिल्म अभिनय), विधि अग्रवाल, रजत सिंह पटेल, अनिल अग्रवाल, पवन सिंह चैहान, सर्वेशगोयल, डा0 यूसुफअली (शिक्षा), अबरार सिद्दकी, नईम सिद्दकी (फिल्म निर्माण), शिशिनाथ दूबे, बाॅबी खान (फिल्म,समाजसेवा), शबिह-उल-हसन, महेन्द्र सिंह (वेडिंग प्लानिंग), निखिल सिंह (अधिवक्ता), अदिती कुमार (फैशन डिजाइनर), मनीष वर्मा, राजीव रमन, दीपक कबीर, बकर इमाम नकवी, डा0 शाहीना, जसप्रीत सिंह, मुकेश जिंदल, सीमा चैधरी, करन खन्ना, पूजा शेखर सक्सेना, मेराज़ हैदर, वाॅयलेंटबेड, स्रजल गुप्ता, विषाल कष्यप (समाजसेवा) सम्मिलित रहे।

इस कार्यक्रम के साथ हुये ‘मिस्टर एण्ड मिस यूपी 2020’ के प्रथम चरण में लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, सहारनपुर, फैजाबाद, सीतापुर आदि के 1200 लड़के व लड़कियों ने प्रतिभागिता की। द्वितीय चरण में 150 प्रतिभागियों को और फाइनल शो में 30 प्रतिभागियों को चुनकर मंच पर उतारा गया। इस प्रतियोगिता में तीन राउण्ड एथेनिक राउण्ड, पार्टी राउण्ड व वेस्टर्न राउण्ड हुये अन्तिम में प्रश्नोत्तर के आधार पर  निर्णय हुआ।

अकादमी के अध्यक्ष वामिक ख़ान ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 27वर्षो से हो रहा है, जो कोई भी अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके एक मुकाम हासिल करता है उसे अकादमी द्वारा समाज में सम्मानित कर हम गौरवान्वित होेते है। अकादमी के सचिव संजय सिंह ने कहां कि प्रदेश में सभी विधाओं की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनके हुनर को सम्मान देना हमारा लक्ष्य है।

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेटमंत्री ब्रजेश पाठक, चैधरी, नन्द गोपाल नन्दी के साथ-साथ आनन्द वर्धन सिंह, निगहत ख़ान, मुरली आहूजा, महेश श्रीवास्तव, असलम ख़ान, संयुक्ता भाटिया, उदय सिन्हा, राजेश सिंह, अजय शर्मा, ज्ञानसार शर्मा, जितेश अग्रवाल, देवेश श्रीवास्तव, नवलटंडन, अब्दुलवाहीद, जुबेर अहमद, मुर्तजा अली, शाहिद सिदद्की, दिपक सिंह, प्रदीप सिंह, नरायण सिंह, रवि पाठी, सुनील सिंह,साजन, महेश सिंह पटेल, महेश श्रीवास्तव व रविन्द्र श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here