एनटीपीसी विंध्याचल में गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

0
181

सोनभद्र/ विंध्यनगर एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में गणेशोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- फ़ैन्सी ड्रेस, नृत्य, शंखनाद, चित्रकला प्रतियोगिता, पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता, मूर्तिकला, गीत-गायन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्री प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में दिनांक 24.09.2023 को एनटीपीसी विंध्याचल पुजा समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में प्रातः 11 बजे से विभिन्न वर्ग के बच्चों हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 80 बच्चों नें बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया एवं भगवान गणेश की आकर्षक चित्र बनाया। साथ ही सायं 7 बजे से मूर्तिकला, शंखनाद, एवं पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में बच्चों और महिलाओं बच्चों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार, उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सुभा भारद्वाज के साथ-साथ सुहासिनी संघ की अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं सदस्याएँ उपस्थित रहीं। सभी प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक कलाकृतियों से सभी का दिल जीत लिया । तत्पश्चात निर्णायकों नें दिये गए तर्कों का मूल्यांकन विषय-वस्तु, तर्कशक्ति एवं प्रस्तुति के आधार पर किया और विजयी प्रतिभागियों की घोषणी की।

कार्यक्रम के अंत में निर्णायक एवं पुजा समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर रहे सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागीगण, निर्णायकगण, श्रद्धालुओं के साथ-साथ काफी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिवार जन उपस्थित रहें तथा प्रसाद एवं कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here