वरदान वेलफेयर सोसायटी ने बाटे गरीबों, मजलूमों को कम्बल

0
16
गरीबों,ज़रूरतमन्दों की सेवा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य- कासिम अंसारी
इटावा। सर्दी का मौसम अपने साथ ठिठुरती ठंड लेकर आता है।यह मौसम हममें से कई लोगों के लिए आरामदायक हो सकता है,लेकिन उन लोगों के लिए बेहद कठिन होता है जिनके पास गर्म कपड़े और आश्रय नहीं होता।ऐसे में,एक कंबल उनके लिए ठंड से लड़ने का एक महत्वपूर्ण साधन बन जाता है।इसी के दृष्टिगत वरदान वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले कार्यालय बाह अड्डा पर गरीबों को कम्बल वितरित किये गए।
वरदान वेलफेयर सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष क़ासिम अंसारी ने कहा कि यह देखकर अत्यंत दुख होता है कि हमारे समाज में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो इस कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे रातें बिताने को मजबूर हैं। उनके पास न तो पर्याप्त कपड़े होते हैं और न ही कोई गर्म जगह जहाँ वे शरण ले सकें। ऐसे में,हमारी थोड़ी सी मदद उनके लिए एक बड़ी राहत बन सकती है।कंबल वितरण का यह कार्यक्रम एक छोटा सा प्रयास है,हमारी ओर से एक मानवीय पहल है,ताकि हम उन जरूरतमंद लोगों के जीवन में थोड़ी सी गर्माहट ला सकें। यह सिर्फ एक कंबल नहीं है, बल्कि यह हमारी संवेदना,हमारी करुणा और हमारे समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है।गरीबों और ज़रूरत मन्दों की सेवा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।यही देश और समाज की सबसे बड़ी सेवा है। इसी भावना की परिणति वरदान वेलफेयर सोसायटी का कम्बल वितरण अभियान है जो प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आरम्भ हो चुका है।यह प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार खान ने सभी नगर वासियों से देश-सेवा और समाज- सेवा में बढ़ चढ़कर योगदान करने का आव्हान किया।प्रदेश कोषाध्यक्ष शाहिद अख्तर,प्रदेश महासचिव फुरकान अंसारी, डॉ.हसन अफ़रोज़,राजीव पाल,इज़हार राईन,मो.हसीन,ज़ीशान,इरफान आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here