Varanasi News: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, मची अफरातफरी

0
26

वाराणसी के चोलापुर के मोहांव बाजार में आजमगढ़ की तरफ जा रही रोडवेज अनुबंधित बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई और वे कूदकर अपनी जान बचाने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के मोहांव बाजार स्थित ओवर ब्रिज पर वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ जा रही रोडवेज अनुबंधित बस में मंगलवार को अचानक आग लग गई, आग की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ से वाराणसी के लिए अनुबंधित बस यूपी 50 डीटी, मंगलवार की सुबह लगभग 6:30 बजे जा रही थी, बस में तीन दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे, चोलापुर के मोहांव बाजार पहुंचते ही चालक राजाराम यादव को गाड़ी का इंजन गर्म होकर इंजन से धूंआ निकलने एवं जलने की दुर्गंध महसूस हुआ, चालक ने यात्रियों एवं परिचालक जितेंद्र सिंह को वायरिंग शार्ट करने की बात बताते हुए सभी यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहते हुए स्वयं भी बस से कूद गया, यात्री उतर रहे थे कि देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गया।

यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल

मौके पर यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया, गेट के तरफ से यात्री तेजी से कूद कर भागने लगे। हालांकि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, एक यात्री का कपड़े व सामग्री से भरा बैग बस में छूट जाने से आग की चपेट में आ गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोलापुर पुलिस मदद में जुट गई तथा थाना परिसर में खड़ी फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया, परन्तु जब तक आग बुझाते तब तक अनुबंधित बस जलकर नष्ट हो चुकी थी। हाईवे सड़क पर आग लगने से दोनों तरफ आवागमन बाधित हो गया।

परिचालक ने सभी यात्रियों को दूसरे बस में बैठाकर वाराणसी शहर को भेजा। पुलिस के अनुसार आग लगने के बाबत चालक, परिचालक या यात्रियों के तरफ से कोई लिखित सूचना नहीं मिली है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here