कप्तानगंज, कुशीनगर। कप्तानगंज रेलवे जंक्शन पर पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन के आगम पर सांसद विजय कुमार दुबे व विधायक विनय प्रकाश गोंड ने माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर चालक का स्वागत किया। इसके बाद ट्रेन स्टेशन से रवाना हो गई।
बता दें कि शुक्रवार को कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन 7:33 पर पहुंचा जहां सांसद व विधायक के स्वागत के उपरांत 8:15 पर रवाना हुई। इस दौरान सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि कप्तानगंज की जनता को हमारी सरकार द्वारा एक और सौगात मिला इस ट्रेन के द्वारा यहां के लोगों की यात्रा सुलभ व सुविधा जनक होगी। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आर के सिंह, पूर्व विधायक दीपक लाल भारतीय, संजय सिंह मुन्ना, विजय खेतान आनन्द मिश्रा, राम गोपाल गुप्ता, अनिल पाण्डेय, राधेश्याम पासवान, राजेश गुप्ता, घनश्याम गोरखपुरी आर पी एफ इंस्पेक्टर परमेश्वर प्रसाद रमाशंकर गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक नरेन्द्र कुमार, वाणिज्य निरीक्षक महेन्द्र शुक्ला सहित भाजपा कार्यकर्ता व रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।