अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली स्वदेशी सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन के दीदार कंल बाराबंकी वासियो को हो सकेंगे। स्थाई ठहराव न होने के बावजूद ट्रेन को बाराबंकी स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए रोका जाएगा ताकि स्थानीय वासी ट्रेन के बारे में जानकारी कर सकें। बताते चलें कि गोरखपुर से लखनऊ तक 296 किमी का रास्ता तय करने में ट्रेन को करीब चार घंटे का समय लगा। करीब 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आई ट्रेन गोरखपुर वापस लौट गई। इससे पहले ट्रेन चारबाग के प्लेटफार्म नंबर नौ पर दिनभर खड़ी रही। जिसे देखने वालों की भीड़ लगी रही। सात जुलाई को इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन की समय सारिणी और किराया अभी जारी नहीं किया गया है। आठ कोच की ट्रेन में एक बार में 456 यात्री सफर कर सकेंगे। ट्रेन के डिब्बे चेन्नई में तैयार हुए हैं। सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट दिए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए फर्स्ट ऐड बॉक्स रखा गया है। ट्रेन में क्रू मेंबर के कोच के पीछे खाना गर्म करने और पानी ठंडा रखने के लिए मशीनें लगी हैं। अटेंडेंट की मदद से यात्रियों को गर्म खाना और ठंडा पानी मिल सकेगा।