वैल्यूज कार्य के प्रति हमेशा प्रेरणा प्रदान करते हैं —– के पी

0
150

अवधनामा संवाददाता

हिंडालको रेनूसागर में वैल्यूज माह का हुआ आगाज़

सोनभद्र/अनपरा  आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में वैल्यूज माह के रूप में मनाया जाता है इसी क्रम में संस्थान परिसर के केमिकल्स लैब लान से एकत्रित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी वैल्यूज माह का आगाज़ करते हुए फ्लैग ,बैनर, पोस्टर हाथ में लिए हुए प्लांट मेन गेट से होते हुए टी टी ऍम डी सी परिसर में पहुंच कर रेनूसागर पावर डिवीजन प्रमुख के पी यादव ,मैंटीनैंस प्रमुख संजय सिंह ,मानव संसाधन प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह, सञ्चालन विभाग प्रमुख गुलसन तिवारी सहित बरिष्ठ अधिकारियो , कर्मचारियों एवं मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनो के पदाधिकारिय के साथ गुब्बारे उड़ाकर वैल्यूज माह का आगाज़ किया।
तत्पश्चात टी टी ऍम डी सी गैलरी हाल में कार्यकर्म आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ हिंडालको रेनूसागर पावर डिविजन के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव ने केक काटकर किया तथा कहा कि वैल्यूज हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं एवं कार्य के प्रति हमेशा प्रेरणा प्रदान करते हैं ,हम हमेशा अपने परिवार व समूह के वैल्यूज को सदैव अपने मन में रखकर ही कोई कार्य करते है उन्होंने कहा कि हमें आगे आने वाले कई वर्षो तक इसी प्रकार प्रगति पथ पर निर्बाध आगे बढ़ने के लिए अपने मूल्यों से आगे बढ़ कर सोचना व करना होगा। इसी क्रम में मानव संसाधन प्रमुख ने कहा की हर कर्मचारी के मन में वैल्यूज जैसे निष्ठा ,कमिटमेंट आदि समाहित होना चाहिए तभी कर्मचारी अपने जीवन एवं कार्यस्थल पर सफल रहेगा। इस अवसर पर संजय सिंह,शैलेश सिंह, गुलसन तिवारी ,मनु अरोरा ,परेश ढोले ,अनिल सिंघनिया ,ललित खुराना , मनीष सिंह , समीर आनंद सदा नन्द पांडेय राजश्री सेन सहित मान्यता प्राप्त यूनियन के गीता प्रसाद वैश्य ,अरुण कुमार, विजय कुमार, अमित सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन व समापन मानव संसाधन विभाग के हितेंद्र झा ने किया तथा बताया कि पूरे माह वैल्यूज पर आधारित क्विज , लघु नाटिका ,स्लोगन आदि का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश्वरी सेन लक्ष्मी नारायण मिश्रा एवं गोपाल मुखर्जी का सराहनीय योगदान रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here