वाडीलाल ने नया समर कैम्‍पेन पेश किया, जिसमें खुशियाँ, स्‍वाद और ‘वाह’ मोमेंट्स एक साथ नजर आयेंगे

0
592

कानपुर : भारत के अग्रणी आइसक्रीम ब्राण्‍ड, वाडीलालएंटरप्राइज लिमिटेड, ने अपने नये समर कैम्‍पेन को लॉन्‍च करने की घोषणा की है़।यह कैम्‍पेन हर जश्‍न के मजे को दोगुना करने के लिए तैयार है। किसी भी जश्‍न के साथ वाडीलाल को मिलानेकी अहमियत बताने वालीं तीन फिल्‍मों की सीरीज के साथ यह ब्राण्‍ड अनोखे ढंग से कहताहै, ‘‘हरमोमेंट को बनाये कमाल! वाह वाडीलाल!मार्केटिंग औरब्रांडिंग के जनरल मैनेजर नीरज आर. प्रेसवाला ने कहा, ‘‘वाडीलाल आइसक्रीम के पास तीन पीढ़ियों के उपभोक्‍ता हैं और हम इस साल सबसे शानदार तरीके से हर आयु वर्ग के साथजुड़कर उत्‍साहित हैं। हम हर साल इस तरह के कैम्‍पेन लाते रहेंगे। हमारी कंज्‍यूमरऐड फिल्‍में न सिर्फ खुलकर हंसी दिलाने का वादा करती हैं, बल्कि बीती यादों को ताजा भी करती हैं, जिनमें आपके सबसे चहेते जश्‍नों के पल होते हैं। वाडीलाल ने अनेक ‘वाह’ मोमेंट्स दिये हैं- जन्‍मदिन से लेकर शादी की सालगिरहऔर नई नौकरी से लेकर आपकी जिन्‍दगी का हर छोटा वाह मोमेंट। हम आने वाले वर्षों मेंआपकी पसंदीदा यादों का हिस्‍सा बनने को लेकर उत्‍साहित हैं।’’ये टेलीविजन विज्ञापन मूनशॉट डिजिटल क्रिएटिव एजेंसी ने बनाये हैं। इनकी पटकथाएंतन्‍मय भट्ट, देवैया बोपन्‍ना, पुनीत चड्ढा और दीप जोशी ने लिखी हैं। इनका निर्देशन राहुल भारती और निर्माणसन सिटी स्‍टूडियोज की जुलीखा गुप्‍ता ने किया है।मूनशॉट डिजिटल के को-फाउंडरदेवैया बोपन्‍ना ने कहा आपको हर दिन विरासत वाले किसी ब्राण्‍ड पर काम करने कामौका नहीं मिलता है। वाडीलाल की विरासत को बनाये रखने और साथ ही रचनात्‍मकता का स्‍तरऊँचा रखने की चुनौती आसान नहीं थी। अच्‍छी बात यह है कि हमें कुछ ऐसा बनाने केलिये वाडीलाल की टीम का पूरा सहयोग मिला, जिस पर हम सभी गर्व कर सकें। कभी-कभी आपको चीजें आसानही रखनी होती हैं और बाकी काम प्रोडक्‍ट तथा ब्राण्‍ड पर छोड़ देना होता है। इसतरह, अगर आप यह साधारण-सी जानकारी दे सकें कि ‘हर पल बड़ा हो सकता है, अगर उसमें वाडीलाल को शामिलकिया जाए’, तो वह तुरंत सभी की समझ में आएगी।’’ इस कैम्‍पेन की मुख्‍य थीम है ‘वाह’, जो वाडीलाल आइसक्रीम खानेसे उपभोक्‍ताओं को मिलने वाली खुशी पर आधारित है। वाडीलाल तीन अनूठी फिल्‍मों केजरिये जश्‍न के उत्‍साह को संजोता है। हर फिल्‍म में जिन्‍दगी की उन उपलब्धियों कोदिखाया गया है, जो वाडीलाल आइसक्रीम की गैर-मौजूदगी में पूरी नहीं होपाती हैं। अस्‍पताल में एक नये बच्‍चे के जन्‍म की उमंग से लेकर भारत में लंबे वक्‍तसे खोये बेटे के दोबारा मिलने और न्‍यूजरूम में मार्स लैंडिंग की नई खबर मिलने तक, वाडीलाल की मौजूदगी में यहपल यादगार जश्‍नों में बदल जाते हैं। फिल्‍में देशी अंदाज में मुख्‍य थीमों केअनुसार वाडीलाल से मिलने वाली खुशी दिखाती हैं और कलाकार वाडीलाल आइसक्रीम मिलने परही खुशखबरी पाने की प्रतिक्रिया देते हैं। इसमें आइसक्रीम की खुशनुमा भूमिका परजोर दिया जाता है। एक ही पखवाड़े में कैम्‍पेन की तीन में से दो फिल्‍में स्‍क्रीनपर आ चुकी हैं और अपनी मासूमियत तथा संदेश से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। रोमांचलगातार बढ़ रहा है, क्‍योंकि बहुप्रतीक्षित तीसरी फिल्‍म अगले हफ्तेरिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म में मनोरंजन और उपभोक्‍ताओं से जुड़ाव ज्‍यादाहोगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here