सुबह 9 बजे से होगा टीकाकरण का शुभारंभ कोरोना को हराने आज से लगेंगे टीके,

0
158

1724 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (Health workers ) को पहले चरण (First step) में लगेगी वैक्सीन (vaccine)

अशोकनगर। (Ashok Nagar) नौ माह से कोरोना मरीजों (corona Patients) के संपर्क में आ रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (Health workers ) को शनिवार (Saturday) से कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगना शुरू हो जाएगा। पहले चरण (First step) में तीन जगहों के 1724 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (Health workers ) को वैक्सीन (vaccine) लगेगा। हालांकि गर्भवती महिलाओं (Pregnant women) व बच्चों (Children ) को स्तनपान (Breastfeeding )करा रहीं महिलाओं और एलर्जी (Allergies ) से पीडि़त लोगों को यह वैक्सीन (vaccine) नहीं लगेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी (District Immunization Officer) डॉ.एलडीएस फूंकवाल (Dr. LDS Phunkwal )के मुताबिक 14 केंद्रों (14 centers ) में से प्रथम चरण (First step) में आज से तीन केंद्रों (Three centers) पर टीकाकरण (Vaccination ) सुबह 9 बजे से शुरु हो जाएगा। प्रथम चरण (First step) में जिला अस्पताल (District Hospital) अशोकनगर (Ashok nagar) में 472, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) शाढ़ौरा (Shahadora) में 6 25 और चंदेरी (Chanderi ) में 6 27 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (Health workers) को यह टीका (Vaccination) लगाया जाएगा। हालांकि प्रत्येक दिन तीनों जगहों पर 100-100 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (Health workers) को यह टीका (Vaccination) लगाया जाएगा। टीकाकरण (Vaccination ) केंद्र पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Health worker )का पहले मैसेज देखा जाएगा, फिर कोविन ऐप (Covein app ) की सूची में नाम देखा जाएगा। इसके बाद टीका (Vaccination) लगाया जाएगा।

पूर्ण सुरक्षित (Full safe ) है कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine ) कलेक्टर (Collector) और सीएमएचओ (CMHO) ने कहा
कलेक्टर अभय वर्मा (Collector Abhay Verma ) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department ) के अधिकारियों (officers) के साथ कोरोना वैक्सीन के संबंध (Corona Vaccine) में पत्रकार वार्ता की और तैयारियों के बारे में बताया। साथ ही कहा कि लोग जागरुक (Aware ) हों और किसी भी अफवाहों (Rumors) पर ध्यान न दें, न हीं किसी प्रकार के भ्रम (Myth) में रहें। जहां सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा (CMHO Dr. Himanshu Sharma) ने कहा कि कोविशील्ड (Covishield ) का वैक्सीन (Vaccine) पूर्ण सुरक्षित है और टीकाकरण (Vaccination) के लिए दलों का गठन कर समुचित प्रशिक्षण दिया गया है। डब्लूएचओ (WHO) से आए डॉक्टर शेखावत (Doctor shekhawat) भी उपस्थित रहे, उन्होंने वैक्सीन (Vaccine) के बारे में बताया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here