अवधनामा संवाददाता
कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
ललितपुर।(Lalitpur) जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड 19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट पार्क में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी ने शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में 01 मई 2021 से प्रदेश के चिन्हित जनपदों में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड टीकाकरण अभियान संचालित है।
इस अभियान को दिनांक 01 जून 2021 से प्रदेश के समस्त जनपदों में विस्तारित किया जा रहा है। इस हेतु प्रत्येक जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन निम्नवत 4 वर्कप्लेस जनपदीय न्यायालय हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कार्यालय में अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए सरकारी कार्य स्थल के लिए दो सत्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सूचना विभाग/मीडिया कर्मियों के वर्कप्लेस के सी.वी.सी.का कार्य सम्पन्न होते ही इसे सरकारी कार्मिकों के वर्क प्लेस सी.वी.सी. में परिवर्तित कर दिया जायेगा एवं सरकारी अधिकारियों/ कर्मचारियों का टीकाकरण किया जायेगा। उपरोक्त समस्त वर्कप्लेस सी.वी.सी. पर 45 एवं उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिये भी 50 स्लाट रखे जायेंगे। इस प्रकार प्रत्येक वर्कप्लेस सी.वी.सी. पर 100 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा किन्तु इन्हें 02 केन्द्र के रूप में संचालित किया जायेगा। बैठक में सर्विलांस कार्य की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि घर-घर जाकर सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों की सूची तैयार करें, तथा सभी मरीजों को तत्काल दवाई की किट उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करें। उन्होंने निगरानी समितियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध मरीजों की निगरानी करें।
कम्युनिटी किचिन के सम्बंध में जिलाधिकारी में निर्देश दिये जनपद के गरीब/असहाय लोगों के लिए तहसील ललितपुर में पर्याप्त भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। कोविड अस्पतालों की समीक्षा में बताया गया कि एल-2 अस्पताल में 01 मरीज तथा जिला अस्पताल में 24 मरीज भर्ती हैं, जिनमे से 2 वेंटिलेटर पर हैं। सभी पीएचसी पर ओपीडी संचालित है, जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड के 10 बैड उपलब्ध हैं, अस्पतालों में मरीजों को नियमित रूप से मोनिटर किया जा रहा है, उन्हें समय पर भोजन, पानी व दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस पर निर्देश दिए गए कि ट्रामा सेंटर, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक अस्पतालों की ओपीडी खोली जाए, जिससे सामान्य क्षेत्रों के मरीज इन अस्पतालों में जाकर इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकें। फेसेलिटी एलोकेशन की समीक्षा में बताया गया कि आज 19 संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमे से 16 को फेसेलिटी एलोकेशन किया गया है तथा शेष 3 को लिया जा रहा है। सफाई एवं सैनेटाइजेशन की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा नियमित रूप से ब्लीचिंग एवं चूने के पाउडर का छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस पर निर्देश दिए गए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में निरन्तर सफाई, सैनेटाइजेशन एवं फॉगिंग कराए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रजनीश राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डी.एन.सिंह, डीसी मनरेगा रविंद्रवीर यादव, उप निदेशक कृषि सन्तोष कुमार सविता, ईओ, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, डा.जे.एस.बक्सी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।