सीएचसी पर लगा टीकाकरण स्टाल, सांसद ने किया आरंभ

0
63
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आयोजित सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में बूस्टर डोज टीकाकरण स्टाल का शुभारंभ सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया।
सांसद श्री रावत ने अधिक से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित भी किया। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड टीकाकारण का कार्य ऐतिहासिक रूप में हुआ है, 200 करोड़ से अधिक का मुफ्त में टीकाकारण का कार्य पूरा हो चुका है, तथा बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष शेखर हरायण, ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी,राम कुमार यादव, विशाल त्रिपाठी, शिवकुमार शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here