गांवों में टीकाकरण तेज ग्रामीणों में दिखा उत्साह 

0
94
Vaccination fast in villages, enthusiasm shown in villagers
अवधनामा संवाददाता
टिकैतनगर बाराबंकी (Tikaitnagar Barabanki)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुर्रा गांव ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर वैक्सीन लगवाई।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुर्रा में ग्राम प्रधान विनोद कुमार के अथक प्रयास से ग्रामीणों को जागरूक कर वैक्सिनेशन करवाया और कहा कि यह हम सभी ग्रामीणों का सौभाग्य हैं। जो सरकार की तरफ़ से यह वैक्सीन निशुल्क लगाई जा रही हैं। जिसको सभी को लगवाना चाहिए जिससे कोविड 19 कि चैन टूटेगी और कोरोना वायरस से सभी को जल्द से जल्द छुटकारा मिल सकेगा। इस अवसर पर राधेश्याम मिश्रा ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खंड दरियाबाद, विकास मिश्रा लेखपाल, अजय कुमार सिंह अवर अभियंता, राम तीरथ वर्मा कोटेदार, स्वास्थ्य विभाग सीएससी मथुरा नगर की टीम से उर्मिला मौर्य एनम कोटवा धाम, ममता साहू एनम, प्रमिला यादव आशा बहू, वीणा तिवारी आंगनवाड़ी, रोजगार सेवक जगतपाल, सुनील सहायक, जगदेव प्रसाद रावत एडवोकेट पूर्व ग्राम प्रधान सुर्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here