Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeसन्युक्त लोको पायलट एवं गार्ड लॉबी में चलाया गया वैक्सीनेशन अभियान

सन्युक्त लोको पायलट एवं गार्ड लॉबी में चलाया गया वैक्सीनेशन अभियान

Vaccination campaign conducted in joint loco pilot and guard lobby

अवधनामा संवाददाता 

प्रयागराज(Prayagraj)। प्रयागराज मण्डल ने कोविड -19 महामारी से प्रभावी तरीके से लड़ने के लिए अपने कर्मचारियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का भी लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य सरकार से समवय स्थापित कर मंडल में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत रेलकर्मियों को उनके कार्यस्थल पर जा कर वैक्सीन लगायी जा रही है।

वैक्सीनेशन अभियान के क्रम में आज गुरूवार को चिकित्सा निदेशक उत्तर मध्य रेलवे डा. रूपा कपिल एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.सुमंत बहल के मार्गनिर्देशन में प्रयागराज स्टेशन स्थित लॉबी में 10.00 बजे से 13.00 बजे तक वैक्सीनेशन कराया गया। इस दौरान 35 रनिंगकर्मी और उनके परिवारजन, 20 परिचालन, 37 वाणिज्य, 05 विद्युत् विभाग, 02 कैरज एंड वैगन एवं 07 मेडिकल कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुमंत बहल ने बताया कि एक अभियान के तहत किये जा रहे वैक्सीनेशन के क्रम में आज कुल 106 रेलकर्मियों व उनके परिवारजनों को वैक्सीन लगाई गयी, और भविष्य में इस प्रकार के अभियान चलाये जाते रहेंगे।

 

 

0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular