जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगा टीकाकरण कैंप

0
120

Vaccination camp organized by District Legal Services Authority

अवधानामा संवाददाता

अयोध्या (Ayodhya)।कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत  न्यायाधीश  ज्ञान प्रकाश तिवारी के निर्देशन में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद  के विधिक सहायता से संबंधित अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पराविधिक स्वयं सेवक, नामिका अधिवक्ता, मेडिएटर व उनके परिजनों को कोविशील्ड वैक्सीन का टीकाकरण जनपद न्यायालय परिसर में कराया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से कम 110 व्यक्तियों का तथा 45 वर्ष से अधिक 40 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।उक्त टीकाकरण का पर्यवेक्षण  असद अहमद हाशमी अध्यक्ष, जनपद न्यायालय वर्चुअल कार्यप्रणाली एवं कोविड-19 महामारी निवारण समिति जनपद न्यायालय फैजाबाद, शैलेन्द्र वर्मा अपर जनपद न्यायाधीश एवं श्रीमती रिचा वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। जनपद न्यायालय फैजाबाद के न्यायाधीश मयूरेश श्रीवास्तव, श्रीमती भव्या श्रीवास्तव एवं ज्योत्सना राय ने भी वैक्सीनेशन कराया ।कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन द्वारा इस संबंध में मौखिक रूप से सूचित किया गया कि जनपद न्यायालय परिसर में अग्रिम 5 दिवस के लिए टीकाकरण कैम्प लगाया जाएगा। पराविधिक स्वयं सेवक, नामिका अधिवक्ता, मेडिएटर व विधिक सेवा कार्यक्रमों से जुड़े कार्यकर्ता इत्यादि जो आज टीकाकरण के इस कैम्प का लाभ नहीं प्राप्त कर पाये है वे आगामी कैम्प में टीकाकरण करवा सकते है।पर्यवेक्षण समिति द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रेषित टीम के डाक्टर श्री देव व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी जो उपस्थित थे उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के आदेश के अधीन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा जनपद अयोध्या में कोविड-19 महामारी संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं जनमानस पीड़ितों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए 03 सदस्यीय ‘महामारी जनशिकायत समिति‘ गठित की गयी है। यह समिति कोविड-19 महामारी संक्रमण से पीड़ितो को हो रही परेशानियों का निवारण करेगी।  जनमानस पीड़ितों को सूचित किया जाता है कि वह पीड़ित को अस्पताल में भर्ती न करा पाने, दवा न मिलने एवं आक्सीजन की उपलब्धता न हो पाने आदि की शिकायत व्यक्तिगत रूप से समिति के समक्ष दर्ज करा सकते है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here