कमिश्नर एवं आईजी रेंज ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के संग की बैठक, दिये निर्देश

0
308

लखीमपुर खीरी – आयुक्त, लखनऊ मण्डल मुकेश मेश्राम एवं पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह औचक निरीक्षण के लिए जनपद खीरी पहुंचे। जहां उनके जनपद आगमन पर डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने उनका स्वागत किया।इसके उपरांत कमिश्नर एवं आईजी रेंज ने पुलिस लाइन्स सभागार में जिले के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और कोविड संक्रमण से निपटने के लिए की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में हम सभी की जिम्मेदारी चैगुनी हो गई। जब तक कोई वैक्सीन जनरेट नही होती तब तक सावधानियां और बचाव के साथ हम सबकों कोविड के साथ जीना सीखना होगा। कोविड से निपटने के लिए वृहद स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां, फेस मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग, हैण्ड सेनेटाइजिंग का दिनचर्या में शामिल करने के साथ साथ वृद्ध एवं बच्चें घर से अनावश्यक बाहर न निकलने के लेकर बड़े स्तर पर जनजागरूकता चलाई जाय। उन्होेनंे कहा कि जागरूकता अभियान उच्च स्तर से रूट लेवल तक चलाया जाय। उन्होनें कहा कि इस जागरूकता अभियान में युवक मंगल दल, ग्राम चैकीदार, स्वच्छताग्राही, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं सहित ऐसे एनजीओ जिसकी समय-समय पर सरकार से फाडिंग भी की जाती है और वह काफी सक्रिय है की मदद ली जाय।उन्होनें जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं फैसेलिटी बढ़ाने के पर चर्चा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह कोविड के संक्रमण के दृष्टिगत मरीजों के लिए बड़ी संख्या में बेड बढ़ाने पर काम करे, शौचालयों की समुचित व्यवस्था के साथ ही उनकी साफ सफाई पर विशेष बल दिया। शौचालयों की स्वच्छता में सोडियम हाइपोक्लोराइट, साबुन के घोल से उन स्थानों पर छिड़काव हेतु निर्देशित किया। उन्होनें जिले में पर्याप्त मात्रा में औषधियों की उपलब्धता, टेªड मेडिकल टीमें एवं सर्विलांस बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होनें कोविड से निपटने हेतु बड़े स्तर पर तैयारी करने के लिए कहा कोविड से निपटने के लिए कोविड डिजास्टर प्लान विभागवार तैयार करे। जिसमें संसाधन की उपलब्धता सहित अन्य जरूरी आवश्यक चीजों का संकलन कर लिया जाय। विलेज एम्बुलेन्स के अवधारणा के विषय में चर्चा करते हुए ग्राम निगरानी समिति के माध्यम से ग्राम के चैपहिया वाहनों की सूचना संकलित की जाय और आवश्यकता पड़ने पर उन चैपहिया वाहनों में ग्राम पंचायत में डीजल उपलब्ध कराया जायेगा और उनकी अलग लाकबुक भी अनुरक्षित रखी जाय। जिससे आवश्यकतानुसार प्रसव के दौरान उन वाहनों को विलेज एम्बुलेंस के रूप में उपयोग हेतु तैयार रखने का विचार रखा। उन्होनें समय समय पर प्रोटोकाल के हिसाब से टेªनिंग के भी निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि निगरानी समितियों एवं ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति को एक्टीवेट करे जिससे वह अधिक सक्रियता के साथ फील्ड में काम करें और गांव-गांव तक सटीक एवं ससमय जानकारी उपलब्ध कराने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः कोविड के प्रति जनजागरूकता एवं सर्विलान्स में भी इनका पूर्ण सहयोग ले। वर्तमान में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार आये है जिससे भूमि विवाद एवं आपसी द्वन्द्व के भी मामले बढ़ेगे, अतः एक कार्ययोजना एवं मैकेनिज्म बनाते हुए ग्राम वाद विवाद रजिस्टर तैयार करवाये, जिसमें भूमि सहित अन्य प्रकार के विविध विवाद पंजीकृत करे और उनका निदान भी करवाए। उन्होनें ग्राम निगरानी रजिस्टर में प्रवासी कामगार के विवरण के साथ साथ अन्य असाध्य रोगों की जानकारी भी अनुरक्षित करने हेतु निर्देशित किया जाय। उन्होनें कहा कि प्रवासी कामगारों के रोजगार प्रदान किये जाने हेतु विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा प्रदान किये जाने वाले ़ऋण प्रदान करने वाले योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करते हुए स्वरोजगार का सृजन हो। लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक प्रवासी कामगार को कैसे मिले यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय। एमएसएमई के माध्यम से चारों प्रकार के जिले में उद्योगों का सृजन किया जाय। सरकारी क्षेत्र में मनरेगा एवं वृहद स्तर पर पौधरोपण के माध्यम से रोजगार सृजन किया जाय। कलस्टर फार्म में वृहद स्तर पर मेडिसनल पौधरोपण एवं उनके प्रोसेसिंग प्लान्ट से भी रोजगार सृजन के अपार सम्भावनाएं है। सरकार की लाभार्थी परक योजनाओं को ब्रोसर तैयार कराते हुए ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से इसका व्यापक स्तर पर प्रचारित कराएं। तालाबों के पट्टे एवं स्वयं सहायता समूहों के गठन से भी ग्राम स्तर पर रोजगार की अपार सम्भावनाएं है। उन्होनें कहा कि उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के माध्यम से टेªनिंग एवं क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण भी प्रदान किये जाय। ई-कामसग् प्लेटफार्म के लिए भी प्रोत्साहित करे। उन्होनें जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के गौवंश आश्रय स्थल की बेहतर व्यवस्थाओं के साथ साथ तालाबों का निर्माण पर भी प्रशंसा की।उन्होनें कहा कि समूचे सरकारी सिस्टम में कर्तव्य एवं जिम्मेदारी का निर्धारण करते हुए आगामी छह माह का एक्शन प्लान तैयार कर ले। प्रशासन आमजनमानस में फेस मास्क के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ ही मास्क न लगाने वाले पर जुर्माना भी लगाया जाय और जुर्माने वसूलने के साथ-साथ उन्हें स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बनाएं गये दो कपड़े के मास्क उनका शुल्क लेकर प्रदान करने किए जाय। उन्होनें इससे एनआरएलएम की महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्होनें कहा कि सभी एसडीएम और क्षेत्राधिकारी द्वारा भी समय समय पर मास्क न लगाने वालों से जुर्माना वसूला जाय।उन्होनें सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रान्र्तगत कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। इसके लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से एक हजार रूपया को त्वरित आर्थिक मदद करायी जाय और इलाज हेतु दो हजार रूपया एवं अंन्त्येष्टि हेतु भी पांच हजार रूपया दिये जाने का सरकार द्वारा प्रावधानित किया गया है। इसका व्यापक स्तर पर प्रसारित कराते हुए जरूरतमंदों को लाभान्वित करवाया जाय। आईजी रेन्ज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने कोविड से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए विस्तार से चर्चा की। उन्होनें कहा कि बीट सिपाही भी निगरानी समितियों में सक्रिय भूमिका अदा करे इसकों भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाय। उन्होनें कहा पीआरवी वाहनों को और अधिक एक्टीवेट करने की आवश्यकता है कि वह सड़क एवं चैराहों पर खड़े होकर मास्क के लिए लोगों जागरूक करने के साथ रोके और टोकने के साथ ही दो पहिया पर तीन लोगो सवारी करने पर भी रोके और टोके। उन्होनें कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में रिजर्व पुलिस टीमें भी तैयार रखे। ताकि आवश्यकतानुसार उनका फील्ड में उपयोग करें। खीरी में प्रशासन और पुलिस में बेहतर समन्वय पर उन्होनें तारीफ की। एसडीएम और सीओ ज्वांइट फील्ड विजिंग पर जोर दिया। उन्होनें सावधानी बरतते हुए प्रतिदिन कार्यालय में बैठने के लिए निर्देश दिए।डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कोविड से निपटने हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया। डेली यूज किट सहित शासन से प्राप्त निर्देशों को अनुपालन कराने हेतु प्रतिदिन वीडियों काफ्रेन्सिंग सहित कंटेनमेंट जोन में मापिंग एक्सरसाइज,मेडिकल स्क्रीनिंग सहित जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें कहा कि आज की बैठक में जो भी निर्देश एवं मार्गदर्शन मिला है उसका अक्षरशः अनुपालन कराया जायेगा।एसपी पूनम ने धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि आज की बैठक में जो भी दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन मिला है उसका अक्षरशः अनुपालन कराने के साथ ही आप दोनों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक पूनम, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरूण कुमार सिंह, सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here