मीठी जंगल में आकाशीय बिजली से 30 बकरियां मरीं, नुकसान का आंकलन करेगी राजस्व टीम

0
86

मोरी क्षेत्र में ग्राम पंचायत नूराणु गांव के मीठी जंगल में बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से 30 बकरियों की मौत हो गई। राजस्व टीम नुकसान का आंकलन करने में जुटी हुई है।

तहसीलदार मोरी ने बताया कि सालरा निवासी सुभाष रावत ने दूरभाष पर सूचना दी है कि नूराणु गांव के मीठी जंगलों में बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से उसकी लगभग 30 बकरियां मर गई हैं।

उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। उधर, जिलाधिकारी उत्तरकाशी से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की टीम भेजने का भी अनुरोध किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here