प्रौढ़ शिक्षा अभियान के तहत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा निकाली गयी जन जागरूकता रैली

0
1581


रामभरोसे पाण्डेय महाविद्यालय खजुरिया के डीएलएड प्रथम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा साक्षरता मिशन के प्रौढ़ जागरूकता अभियान के तहत सभी को शिक्षित करने के लिये चार दिवसीय शिविर का आरम्भ किया गया।

अभियान के तहत डीएलएड प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा गाँव की प्रौढ महिला पुरुषों को शिक्षित करने के लिये प्रौढ़ शिक्षा मिशन बनाकर कार्य किया जायेगा जिसके लिये चार दिवसीय शिविर का उदघाटन आज कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर सबीहा नुजहत ने किया उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डीएलएड छात्र अब समाज में एक शिक्षक के रूप में जाने जाते है इसी के तहत गाँव में प्रौढ़ शिक्षा अभियान चलाकर चार दिन आस पास के गाँव में एक एक परिवार के बीच में जाकर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा और उन्हें शिक्षित होने का महत्व बताया जायेगा।

अभियान के तहत छात्रों ने सर्वप्रथम हाथो में प्रौढ़ शिक्षा से सम्बंधित बैनर व पोस्टर लेकर विद्यालय से रैली के रूप में निकलकर महुआ कला से पेट्रोल पम्प होते हुए बहादुरगंज चौराहा तक आये और वहां से महुआ डीह खजुरिया होते हुए विद्यालय कैंपस में आये बीच बीच छात्रों द्वारा प्रौढ़ शिक्षा के जागरूकता के लिये रैली के बीच बीच में “पूरे देश की यह आवाज पढ़ा लिखा हो हमारा समाज जैसी”और महिलाओ को जागरूक करने के लिये”पढ़ी लिखी घर की महिला बन जाती है भाग्य विधाता”जैसे उत्साहवर्धक नारे लगाने की प्रकिया भी चलती रही।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here