Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaनगर निगम से महापौर पद की निर्दलीय प्रत्याशी अनीता शरद पाठक को...

नगर निगम से महापौर पद की निर्दलीय प्रत्याशी अनीता शरद पाठक को उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने समर्थन का ऐलान

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । नगर निगम से महापौर पद की निर्दलीय प्रत्याशी अनीता शरद पाठक को उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने समर्थन का ऐलान किया है। वहीं प्रत्याशी ने व्यापारी वर्ग के लिए बड़े वादे की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि चौड़ीकरण से प्रभावित व्यापारियों के पुनर्वास और उनके प्रतिष्ठानों की व्यवस्था कराई जाएगी। शुक्रवार को यहां उन्होंने यह बात उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की ओर से समर्थन पत्र दिए जाने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वह व्यापारी चाहे रीडगंज से दर्शननगर के हों या सआदतगंज से, सभी के साथ समान न्याय किया जाएगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि श्रीमती पाठक हर तरह से एक कुशल नेतृत्व प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में व्यापारी और जनता से किए गए सभी वायदे पूरे किए जायेगें।
श्री तिवारी ने कहा कि व्यापारी समाज निर्दलीय प्रत्याशी के साथ है। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, जिलाध्यक्ष सुदीप जायसवाल, नीरज पाठक, राजीव गुप्ता, बब्लू गुप्ता, भुवनेश्वर, आशुतोष अग्रवाल, रमाकांत गुप्ता, दिनेश पंडित, रमेश पाठक रहे। वहीं शुक्रवार को भाजपा से बागी निर्दल प्रत्याशी अनीता शरद पाठक बाबा ने महानगर क्षेत्र के सरदार पटेल नगर वार्ड संख्या 23 में जनसंपर्क अभियान चलाया। निर्दलीय अनीता शरद पाठक बाबा को अयोध्या महापौर चुनाव में विजय बनाने की अपील की। यश पाठक बाबा, शरद प्रताप सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र यादव, आकाश यादव ललित शर्मा, राधेश्याम यादव, दीपक यादव, चंदन यादव, अनिल देव पांडे, पवन द्विवेदी , श्याम भारती, शिवा शर्मा, तुषार, कल्लू पांडे, देशराज यादव, अजीत यादव आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular