सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग संगीता जैन का जनपद में भ्रमण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम मा. सदस्य द्वारा विकासखंड गुन्नौर के भानू आई केयर सेंटर बबराला में निशुल्क नेत्र जाँच एवं रक्तदान शिविर का उदघाटन किया। इसके पश्चात अग्रवाल धर्मशाला में महिला जनसुनवाई की गयी जिसमें विधवा एवं वृद्धा पेंशन के आये मामलों को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि पेंशन को लेकर आधार प्रमाणीकरण करायें तथा उन्होंने बताया की पेंशन त्रिमासिक रुप से बैंक खाते में आती है तथा लाभार्थी बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा बैंक पासबुक को भी अपडेट कराते रहे।उन्होंने कहा कि पेंशन से संबंधित आवेदन आप आनलाईन करा सकते है तथा ग्राम पंचायत में पंचायत मित्र के माध्यम से भी अपना आवेदन आनलाईन करा सकते हैं। आपकी पेंशन सीधे आप के बैंक खाते में आएगी तथा किसी कारण वश पेंशन न आ पा रही है तो आप लोग कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं ताकि आपकी समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जा सके। माननीय सदस्य महिला आयोग ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर पेंशन से संबंधित एक कैंप का आयोजन यहाँ किया जाए ताकि अगर कोई समस्या लोगों के समक्ष आ रही हो तो उसको शीघ्र ही निस्तारित किया जा सके। अगर किसी को भी कोई समस्या आ रही हो तो माननीय सदस्य से सम्पर्क कर सकता है। इसके उपरांत मा. सदस्य द्वारा पी. एम. श्री विद्यालय बबराला का निरीक्षण किया तथा वहां स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की एवं नवजात बच्चों को अन्न प्रशासन कराया गया।इसके उपरांत मा. सदस्या द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवासीय बहजोई का निरीक्षण किया, रसोईघर देखा तथा बालिकाओं के कक्ष में जाकर उनसे वार्ता की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. तरुण पाठक, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर दीपक तिवारी,डीपोओ प्रोबेशन चंद्रभूषण , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा,जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, महिला थाना अध्यक्ष बहजोई पूनम राठी नगर पंचायत अध्यक्ष बबराला हर्षवर्धन, भाजपा मंडल अध्यक्ष बबराला विनय कुमार वार्ष्णेय, डीसी बालिका रंजना राजपूत,समाज सेविका ममता राजपूत एवं संगीता भार्गव,एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read