बरेली । महादेव सेतु पुल के नीचे कोतवाली से कुहाड़ापीर तक लगातार लग रहे जाम का विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला के नेतृत्व में एसपी ट्रैफिक अकमल खान को ज्ञापन दिया।
रामकृष्ण शुक्ला ने बताया महादेव सेतू पुल के नीचे कोतवाली व कोहाड़ापीर पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित होता है और सड़क पर अवैध ठेलों के खड़े होने से जाम लगा रहता है। हम मांग करते हैं कि महादेव सेतू पुल के नीचे कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर तक हर समय जाम लगा रहता है, जाम न लगे इसके लिए दोनों तरफ जिम्मेदार सिपाहियों की तैनाती की जाए। ठंड के मौसम में कोहरा अधिक पड़ रहा है जिससे हर समय दुर्घटनाएं की आशंका बनी रहती है जिस हेतु शहर के ब्लैक स्पॉट पर सतर्कता हेतु ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाये जिससे कि दुर्घटनायें कम हो।
महादेव सेतू के नीचे ठेलों को खड़ा न होने दिया जाये, डेलापीर चौराहे पर ट्रैफिक लाइटें सुचारू करायी जाये,
चौपला चौराहे पर दिन में अक्सर जाम लग जाता है वहां पर भी एक साईड से बन्द कर दिया जाये जिससे जाम नहीं लगे। ज्ञापन देने बालों में रामकृष्ण शुक्ला अध्यक्ष, प्रभूजीत सिंह , दीपक द्विवेदी आदि मौजूद थे।
Also read