सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) का उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन

0
164

अवधनामा संवाददाता

कानपुर  सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) का उत्तर प्रदेश राज्य का सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष साथी कुलदीप सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। चूंकि अब पार्टी के संविधान के अनुसार न्यूनतम पांच जिलों में पार्टी की जिला स्तर की इकाइयों का गठन हो चुका है आज पार्टी ने विधिवत राज्य समिति का गठन किया। पार्टी के सहयोगी संगठनों के निर्माण की दिशा में भी निर्णय लिए गए। सम्मेलन में दिल्ली से पर्यवेक्षक के रूप में राष्ट्रीय समिति के आमंत्रित सदस्य श्याम गम्भीर ने भागीदारी की। पार्टी के महासचिव संदीप पाण्डेय ने सम्मेलन का संचालन किया। उन्होंने बताया कि अब तक उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, कानपुर व मुरादाबाद में पार्टी की जिला स्तर की समितियों का गठन हो चुका है। उन्नाव में गरिमा दीक्षित, हरदोई में नीलकमल, लखनऊ में सलमान राईनी, सीतापुर में अनुराग आग्नेय, बाराबंकी में अमित मौर्य, कानपुर में कृष्ण मुरारी यादव, व मुरादाबाद में राजपाल यादव, ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सम्भाली है। विभिन्न समितियों में निम्न पदाधिकारियों व सदस्यों के नामों पर सहमति प्रदान की गई।सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) उत्तर प्रदेश राज्य समिति
अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना,कानपुर
उपाध्यक्ष बाबू मोहम्मद अतीक, लखनऊ, रानी,कानपुर महासचिव वीरेन्द्र यादव, आजमगढ़,जीनत,लखनऊ
सचिव, मोहम्मद आरिफ, कानपुर, राम प्रकाश, हरदोई सदस्य शबाना, सना परवीन, लखनऊ, शंकर सिंह, कानपुर, ओम प्रकाश दास, ज्ञानवती, बाराबंकी, मुन्ना यादव, आजमगढ़, युवती चौधरी, सीतापुर, पुतान, उन्नाव, फरीद आलम, फिरोजाबाद, रमेश यादव, जौनपुर, उर्मिला विश्वकर्मा, वाराणसी, ,प्रदेश अध्यक्ष नुजहत सिद्दीकी
लखनऊ अध्यक्ष सैयद तयैबा बेगम
मुरादाबाद अध्यक्ष प्राची यादव
हरदोई अध्यक्ष हर्षिता कुशवाहा
बाराबंकी अध्यक्ष सरोजिनी
सोशलिस्ट मजदूर सभा
प्रदेश अध्यक्ष मुन्नालाल
सम्मेलन में कानपुर से सर्वश्री कुलदीप सक्सेना,मो०नाजिर, आरिफ खान,कैलाश राजभर, ओमप्रकाश द्विवेदी,केएम यादव, मीना, छोटे सिंह और कुमारी प्राची उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here