उत्तर प्रदेश पर्व हमारी पहचान सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन

0
141

अवधनामा संवाददाता

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश पर्व हमारी पहचान अंतर्गत रविवार को सदर तहसील में सांस्कृतिक उत्सव आयोजित हुआ, जिसमें सदर क्षेत्र के विविध विधाओं में कलाकारों की बेहतररीन प्रस्तुति की गई। निर्णायक मंडल की ओर से 19 कलाकारों का चयन जिला स्तरीय उत्सव के लिए किया गया। चयनित कलाकार मंगलवार को लोहिया कला भवन में प्रस्तुति देंगे।

शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पर्व हमारी पहचान अंतर्गत सदर तहसील में सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन उपजिलाधिकारी सदर डॉ. ललित कुमार मिश्रा एवं सीओ अखिलेश वर्मा ने किया। उत्सव के दौरान जिन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी, उनमें अनिरूद्ध मौर्य, प्रेम चंद्र, जुनैद आलम, मोनी वर्मा, रोशनी रावत, गोविंद चौरसिया, महेंद्र शर्मा, मथुरा प्रसाद, शीतल द्विवेदी, सहजाद अली, मनोज कुमार, गिरजेश कुमार, अनन्या सरगम, कृतिका पांडेय, सताक्षी गुप्ता, आराध्या पांडेय, काव्या सिंह, हरीराम यादव, रमाकांत यादव, अन्वेषा, सेनू केके आर, मेराज अहमद, इतरुमा, तबरेज आलम, रवि विश्वकर्मा, एनाउल्लाह, अंशुमान मौर्य, समीर आलम, रंजीत कुमार, अभिमन्यु, नरेश कुमार शामिल थे। निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. अरूण कुमार त्रिपाठी, गायक रूपेश मिश्रा, मेराज अहमद की ओर से 19 कलाकारों का चयन जिला स्तरीय उत्सव के लिए किया गया। इस मौके पर एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्रा ने कि सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम से एक तरफ जहां कलाकारों को निखरने का उत्कृष्ट अवसर मिलेगा, वहीं लुप्त हो रही विविध कलाओं से नई पीढ़ी रूबरू होगी। इस मौके पर सीओ अखिलेश वर्मा, तहसीलदार सदर देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, बीडीओ सुरेश चन्द्र, अरूण श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव, माधुर्य यादव, राजस्व निरीक्षक शीतल प्रसाद द्विवेदी, मथुरा प्रसाद, लेखपाल रामकरन गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, विनय पांडेय, राजेश मिश्र, महेंद्र शर्मा, देवेन्द्र त्रिपाठी, राम सिंह आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन लेखपाल रामकरन गुप्ता ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here