उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने दिया स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन

0
3
इंटरसिटी एक्सप्रेस में बोगी बढ़ाने की मांग
फोटो कैप्शन -स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते व्यापारी
बुधवार को उद्योग उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में प्रतिदिन प्रतापगढ़ से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में बोगी बढ़ाने की मांग की गई है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल की अगुवाई में आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों ने स्टेशन अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस व्यापारियों के लिए बहुत ही लाभदायक है। प्रतापगढ़ से कानपुर के लिए सुबह प्रतिदिन ट्रेन जाती है। रात्र लगभग 9:30 बजे पुनः वापस आती है। जिससे व्यापारियों व्यापार बढ़ाने के लिए खरीदारी करने के लिए लखनऊ और कानपुर आने जाने लाभ होता है। अक्सर अधिक भीड़ होने के कारण व्यापारियों को काफी परेशानी होती है। इसके लिए ट्रेन में बोगी बढ़ाने के लिए रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन रेलवे अधीक्षक को सौंपा गया है। रेलवे अधीक्षक ने व्यापारियों के ज्ञापन को हेडक्वार्टर भेजने का भरोसा दिया है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील जायसवाल, शिवम प्रजापति, संजीव बरनवाल, संदीप कसौधन, घनश्याम सोनी ,अनूप कश्यप दीपक कश्यप घनश्याम वर्मा, शिवम यादव, अभिनव गौरव आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here