अवधनामा संवाददाता
लोकसभा सांसद प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंप कर उठाई मांग
सोनभद्र/ब्यूरो। राष्ट्रीय /प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर उ प्र उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र ने राबट्सगंज लोकसभा के सांसद के प्रतिनिधि कुलदीप जी को माननीय प्रधान मंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन सौपा और माग की कि एम एस सेमी व जी एस टी की समस्याओं को हल कराया जाए जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि एम एस सेमी में व्यापारियों के लेन देन को समय बद्ध कर पेनाल्टी का प्रावधान किया गया है जो न्यायसंगत नहीं है जी एस टी में 17-18 व 18-19 की नोटिस जारी की जा रही है ब्याज दर ज्यादा है पेनाल्टी 10000 से ज्यादा न हो धारा 61 के अन्तर्गत GSTR 9C के अन्तर्गत जिन व्यापारियों पर GSTR 9 /9C न लागू होता हो उन्हें नोटिस न जारी किया जाय धारा 61 अन्तर्गत यदि विसंगतिया का अन्तर 5000 से कम है तो उन्हें नोटिस न जारी किया जाय अन्य सात सूत्रीय माग पत्र सौपा ज्ञापन देने के दौरान बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल जिला महामंत्री राजेश बंसल जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी नगर महामंत्री राजेश जायसवाल नगर संगठन मंत्री अभिषेक केशरी इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता आदि व्यापारी गण उपस्थिति थे