उत्तर प्रदेश ने बेसिक शिक्षा का कायाकल्प किया, इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में अब कमजोर नहीं परिषदीय विद्यालय -सतीश शर्मा

0
32

सोमवार को लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित नवीन विकास परियोजनाओं के लोकार्पण, शुभारंभ और शिलान्यास के बड़े समारोह के क्रम में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में बडा कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा को भविष्य की ठोस बुनियाद बनाने के लिए कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3300 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल अब इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में कमजोर नहीं हैं।

प्रभारी मंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। निपुण बच्चों और निपुण विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय भेंटुआ में 25करोड की लागत से मुख्यमंत्री माडल कम्पोजिट विद्यालय तथा कम्पोजिट विद्यालय धनी जलालपुर में 1.48करोड रु की लागत से मुख्यमंत्री अम्भुदय विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि शासन की ओर से तीस हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1200डी बी टी की धनराशि भेजी गई है।

विधायक राकेश प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, ब्लाक प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अंकित पासी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here