Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeLatestयूपी: भीषण गर्मी में चार मौतें, लखनऊ में एक व्यक्ति की मौत

यूपी: भीषण गर्मी में चार मौतें, लखनऊ में एक व्यक्ति की मौत

UP News उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में पीएसी के सिपाही शिवमुनि यादव समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं रविवार को 39 शवों का पोस्टमार्टम किया गया। इसमें से 10 अज्ञात थे जबकि 20 शव अभी पोस्टमार्टम हाउस में रखे हैं।

भीषण गर्मी से शहर में बीते 24 घंटे में पीएसी के सिपाही शिवमुनि यादव समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, रविवार को 39 शवों का पोस्टमार्टम किया गया। इसमें से 10 अज्ञात थे, जबकि 20 शव अभी पोस्टमार्टम हाउस में रखे हैं।

शिवमुनि यहां रहीमनगर में किराये पर रहते थे और 35 वाहिनी पीएसी बटालियन में तैनात थे। वह मूल रूप से बलिया रसड़ा के रहने वाले थे। भाई सत्यनारायण ने बताया कि शनिवार शाम भाई ड्यूटी से लौटे और एकाएक कमरे में चले गए। कुछ देर बाद उन्हें उठाने पहुंचे तो वह मृत मिले।

उधर, अलीगंज के नयापुरा में रहने वाले सफाई कर्मी अमर सिंह पुरनिया क्रॉसिंग पर अचेत मिले। पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई जहां, डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कुर्सी पर बैठे-बैठे हो गई मौत 

सआदतगंज में रहने वाले सरोज निगम की मौत घर पर कुर्सी पर बैठे-बैठे हो गई। उदयगंज के रहने वाले ज्ञान प्रकाश तिवारी का शव भी घर के अंदर ही मिला। इन सभी की मौत की वजह गर्मी बताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular