गोण्डा! न्यून छात्र संख्या को आधार पर विभिन्न परिषदीय विद्यालयों की पेयरिंग/मर्ज किये जाने के विरोध में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) द्वारा जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह की अगुवाई में तरबगंज के माननीय विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय को एक ज्ञापन सौंपा गया।
विधायक के समक्ष शिक्षकों की पीड़ा को व्यक्त करते हुए रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को सर्वसुलभ व सुगम बनाने के लिए भारतीय संसद द्वारा बनाये गये शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 में यह उल्लेख किया गया है प्रत्येक 300 की आबादी वाले मजरे/गॉंवों में और प्रत्येक 1 किमी के दायरे पर प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की जायेगी।
किसी भी गाॅंव/मजरे में स्थापित प्राथमिक विद्यालयों को सिर्फ गिनती में समेटना गैर-संवैधानिक है। हमारे प्राथमिक विद्यालयों में समाज की मूल धारा से संबंधित बच्चों के अतिरिक्त वंचित, शोषित, कमजोर वर्ग संबंधित बच्चे भी शिक्षित होकर राष्ट्र के सजग प्रहरी बनने की ओर अग्रसर होते हैं। आबादी से निकटतम दूरी में विद्यालयों की स्थापना होने से बालिकाओं को आसानी के साथ भयमुक्त माहौल में शिक्षा प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त होता है।
यदि छात्र संख्या के आधार पर विद्यालय बंद कर दिये जायेंगें तो तमाम बच्चे खासकर बालिकाएं शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित हो जायेंगी।
विद्यालयों की संख्या घटने से अत्यल्प मानदेय पर सेवा दे रहीं रसोइयों की छंटनी होने की आशंका है। शिक्षकों के नवीन पद भी कम हो जायेंगें जिससे कि तमाम पात्र डिग्रीधारक युवाओं के समक्ष बेरोजगारी का संकट भी बढ़ने की आशंका रहेगी।
संगठन ने माननीय विधायक जी से पूर्ण विश्वास के साथ यह अपेक्षा की है वे अपने स्तर से हम शिक्षकों की पीड़ा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक पहुॅंचाकर छात्र-शिक्षक-समुदाय के हित में विद्यालयों की पेयरिंग/मर्जिंग रोकवाने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें।
ज्ञापन को स्वीकार करते हुए विधायक ने यह आश्वासन दिया है कि वे शिक्षकों व यूटा की माॅंग को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुॅंचाकर यथोचित निर्णय कराने का प्रयास करेंगें।
ज्ञापन देने के लिए पहुॅंचे प्रतिनिधिमंडल में हेमंत तिवारी संरक्षक, आत्रेय मिश्रा मंत्री , गिरीश कुमार पाण्डेय व सुनील विश्वकर्मा उपाध्यक्ष द्वय, अमित पाण्डेय संयुक्त मंत्री, बृजभूषण पाण्डेय संगठन मंत्री,अरुण मिश्रा नवनियुक्त जिला मीडिया प्रभारी, जितेन्द्र मौर्य ब्लाक अध्यक्ष-इटियाथोक, विनय मिश्रा ब्लाक अध्यक्ष-मनकापुर, उपेंद्र सिंह ब्लाकअध्यक्ष-परसपुर, विकास मौर्य ब्लाक मंत्री -मनकापुर, रवि पाठक ब्लाक कोषाध्यक्ष-परसपुर, रवि द्विवेदी ब्लाक कोषाध्यक्ष -मनकापुर, शिवनारायण पाण्डेय ब्लाक व. उपाध्यक्ष -मनकापुर, रंजीत कुमार ब्लाक उपाध्यक्ष-रुपईडीह, सुधाकर त्रिवेदी संयुक्त मंत्री, विपिन कुमार मिश्र,भीमसेन तिवारी, निरंकार सिंह, अमित सिंह, चंद्र भूषण सिंह, रितेश यादव, अनिल उपाध्याय, हरिओम सिंह, देवधर द्विवेदी, अजय सिंह, आलोक सिंह, सुमित सिंह, संजय कुमार, प्रभाकर मिश्रा, विवेक मिश्रा, अजय पति मिश्रा, सर्वेश मिश्रा, अमित त्रिपाठी, बजरंग त्रिपाठी, राम विलास वर्मा, विनय मौर्य, सुनील श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अखण्ड प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह, देव नारायन, प्रवीण कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।