अवधनामा संवाददाता
लगातार चौथी बार परिवार में रहेगी चेयरमैन की कुर्सी।
चोपन/सोनभद्र नगर निकाय चुनाव में जिले की सबसे चर्चित सीट रही नगर पंचायत चोपन की जहां उस्मान अली की जीत ने विरोधियों को बड़ा झटका दिया है। अपने राजनीतिक कौशल और सूझबूझ का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उस्मान अली ने पहले टिकट की लड़ाई जीती और फिर चुनाव परिणाम को अपने पक्ष में लाकर परिवार की प्रतिष्ठा को कायम रखा। लगातार चौथी बार चोपन में अध्यक्ष के पद पर एक ही परिवार की जीत हुई है। इससे पहले उस्मान अली के बड़े भाई स्वं इम्तियाज अहमद दो बार और एक बार उनकी भाभी फरीदा बेगम ने जीत हासिल की थी। गौरतलब है कि
चोपन नगर का चुनाव शुरू से ही चुनौती पूर्ण रहा है। वर्ष 2012 में इम्तियाज अहमद ने यहां से निर्दल उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की इसके बाद वर्ष 2017 में वह लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए। चुनाव के कुछ महीनों बाद ही उनकी व्यवसायिक विवाद में हत्या करा दी गई जिसके पश्चात हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी फरीदा बेगम ने भी निर्दल उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की। इस बार चुनाव में भाजपा का पलड़ा मजबूत था। लिहाजा पार्टी से टिकट पाने के लिए कइयों ने आवेदन पेश किया था परन्तु ऐन वक्त पर भाजपा ने यह सीट गठबंधन के साथी निषाद पार्टी को सौंपा तो भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता सकते में आ गए। निषाद पार्टी ने यह टिकट फरीदा बेगम के प्रतिनिधि रहे उस्मान अली को सौंपा तो भाजपा के अंदरखाने में बगावत के स्वर फूटने लगे और पार्टी नेतृत्व के फैसले को दरकिनार कर चुनाव भी लड़े। इस कारण राजनीतिक हलके में यहां गठबंधन प्रत्याशी के लिए भीतरघात का खतरा बढ़ने का अंदेशा जताया जाने लगा था। किंतु अपने सूझबूझ के बल पर उस्मान अली ने न सिर्फ विरोध के स्वर को दबाया, बल्कि पिछले दस वर्षों से चेयरमैन के रूप में कराए गए कार्यों को गिनाते हुए जनता का भरपूर समर्थन भी पाया। उन्होंने भाजपा के बागी व निर्दल उम्मीदवार संजय जैन को शिकस्त देकर चेयरमैन की कुर्सी हासिल की।
इनसेट –
चोपन नगर का परिणाम
-उस्मान अली निषाद पार्टी 3876 – संजय जैन 3526
जीत का अंतर 350 वहीं सभासदों की बात की जाये तो वार्ड नंबर 1 से निर्दल प्रत्याशी मनोरमा देवी ,
वार्ड नंबर 2 से निर्दल प्रत्याशी अनिकेत रावत,
वार्ड नंबर 3 से भाजपा प्रत्याशी अनीता बिदं,
वार्ड नंबर 4 से भाजपा प्रत्याशी बिट्टू सिंह,
वार्ड नंबर 5 से निर्दल प्रत्याशी शांति देवी ,
वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी डिम्पल जायसवाल ,
वार्ड नंबर 7 से भाजपा प्रत्याशी नीरज जायसवाल ,
वार्ड नंबर 8 से निर्दल प्रत्याशी रामपरिखा विश्वकर्मा
वार्ड नंबर 9 से निर्दल प्रत्याशी नागेंद्र यादव ,
वार्ड नंबर 10 से निर्दल प्रत्याशी सुशील साहनी,
वार्ड नंबर 11से निर्दल प्रत्याशी सोनी मोदनवाल,
वार्ड नंबर 12 से निर्दल प्रत्याशी सलीम कुरैशी ,
वार्ड नंबर 13 से निर्दल प्रत्याशी नरेश यादव ने भी जीत दर्ज की।