स्मार्ट फोन का करें सही उपयोग : डा अनिल

0
111

अवधनामा संवाददाता

ईश्वर प्रसाद पीजी कालेज के 240 छात्र _ छात्राओं को मिला मोबाइल फोन

सोनभद्र/ब्यूरो । ईश्वर प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,देउरा राज में कला और वाणिज्य संकाय के 2022_23 सत्र के 240 स्नातको को स्मार्ट फोन वितरित किया गया । स्मार्ट फोन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य विधायक घोरावल क्षेत्र ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट फोन प्रदेश सरकार की ओर से इसलिए दिया
जा रहा है , जिससे छात्र छात्राएं अपने ज्ञान की वृद्धि कर सकें । उन्होंने उदाहरण दे कर स्मार्ट फोन के सदुपयोग पर तथ्यात्मक प्रकाश डाला । डॉक्टर मौर्य ने कहा की स्मार्ट फोन का सही ढंग से प्रयोग कर उसे उपयोगी बनाएं । विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख सादर अजीत रावत ने कहा की सबका साथ , सबका विकास , सबके सहयोग और सबके विश्वास से होगा । विशिष्ट अतिथि बीजेपी के जिला महामंत्री , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्त ने कहा कि
डबल इंजन की सरकार उच्च शिक्षा में अधिगम को सुगम बनाने के लिए आधुनिक सुविधाओं से विद्यार्थियों को आच्छादित कर रही है ।कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सरस्वती मां और स्मृतिशेष ईश्वर प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के बाद प्राचार्य डॉक्टर विमलेश कुमार\ त्रिपाठी ने शब्द प्रसून से स्वागत किया तो प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य , ब्लॉक प्रमुख सदर
अजीत रावत , बीजेपी जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्त और विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य का अंगवस्त्रम , बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया । प्रबंध समिति के संरक्षक प्रगतिशील किसान हेमनाथ पाण्डेय ने अभ्यागतो
के प्रति आभार व्यक्त किया । संचालन पत्रकार व शिक्षक भोलानाथ मिश्र ने किया । इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष पाण्डेय , कार्यालय अधीक्षक विनीत पाण्डेय , मृत्युंजय पाठक , राजेश द्विवेदी , विमलेश पाठक , गीता , चांदनी , सुदीप दुबे , रामजी तिवारी , अभिभावक , गणमान्य नागरिक समेत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से परिसर गुलजार था । स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे थे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here