Thursday, March 6, 2025
spot_img
Homekhushinagarबाउंड्रीवाल में घटिया सामग्री का प्रयोग, हल्की सी बारिश में हुई जमींदोज

बाउंड्रीवाल में घटिया सामग्री का प्रयोग, हल्की सी बारिश में हुई जमींदोज

अवधनामा संवाददाता’

मोतीचक ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बनटोलवा का मामला

मथौली बाजार कुशीनगर। करीब छह माह पूर्व मोतीचक विकास खंड के ग्राम पंचायत सिकटीया टोला बनटोलवा में ग्राम सभा द्वारा बनवाया गया बाउंड्रीवॉल रविवार की रात हुई हल्की सी बारिश में जमींदोज हो गया। पहली ही बारिश में बाउंड्रीवाल गिर जाना कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है। देखने से साफ जाहिर हो रहा है कि घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है।

बता दें कि शासन के निर्देश पर जिस प्राथमिक विद्यालय का बाउंड्रीवाल नही बना है उसके लिए संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगी गई थी। इसी क्रम में खंड शिक्षाधिकार मोतीचक ने ग्राम पंचायत सिकटीया टोला बनटोलवा में प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्रीवाल का रिपोर्ट भेजकर धन मंगवाया था जिसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा उक्त बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया गया। निर्माण के छः माह ही बीते थे कि हल्की सी बारिश में विद्यालय का वॉल जमींदोज हो गया। संयोज रहा कि बाउंड्रीवॉल रात में गिरी, अगर पढ़ाई के दौरान गिरी हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक परशुराम चौरसिया ने बताया कि रात मे बाउंड्री गिरने से किसी भी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ है। बाउंड्री गिरने की सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचक जय प्रकाश मौर्य को दे दी गई है।

इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार से बात करने की कोशिश की गई तो फोन का रिंग बज रहा था लेकिन बात नही हो पाई। जबकि खंड शिक्षाधिकार जेपी मौर्य ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। संबंधित प्रधान को उसी खर्चे में ठीक कराने का निर्देश दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular