त्योहार में भी बुल्डोजर का प्रयोग, कभी भी हो सकता है बडा हादसा

0
894

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मुस्कुरा हमीरपुर । मुस्कुरा में जब किसान खेती किसानी से फ्री हो जाता है तो सभी इलाकों में मेले जैसे आयोजन होते हैं। ऐसा ही आयोजन हमीरपुर ज़िले के मुस्करा कसबे में था। जिसमें हर साल की तरह इस बार हांथी घोड़े या ऊँट तो नहीं दिखाई दिए अलबत्ता बुलडोज़र का गलत इस्तेमाल होता दिखाई दिया। मेले में चल रहे तीन तीन बुलडोज़र पर लोग सवार थे जो बिजली के तारों के बीच से गुज़र रहा था। और यह सब कुछ पुलिस और प्रशासन होता देख रहा था।

मेले के दौरान बुलडोज़र के खतरनाक तरीके से इस्तेमाल होने की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने चुके हैं। इसके बारे में जब जानकारी की ई तो पता चला की बीते दिन मुस्करा कसबे में 500 साल पुराना जवारा मेला था जो शाम को शुरू हुआ और रात तक चलता रहा था। इस मेले में हांथी घोड़ों का इस्तेमाल हुआ करता था। लेकिन अब हांथी किराए पर उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए लोगों ने उत्तरप्रदेश सरकार के स्टेटस सिम्बल का इस्तेमाल कर लिया।

मेले के दौरान जब लोग जेसीबी की लोडर बकेट आर सवार थे तो वह ऊपर उठी हुई थी और बिजली के तारों के बीच से गुज़र रही थी। ऐसे में बिजली के खुले तारों या इतनी हाईट से जम्प कर के गिरने का खतरा बना हुआ था। मेले के दौरान जब यह सब कुछ हो रहा था तब पुलिस और प्रशासन वहां मौजूद था, लेकिन किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की। और अब जब यह वीडियो वायरल हो गया है तो लोगों सहित अधिकारीयों ने चुप्पी साध ली है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here