दोनों देशों के संबंधों में सुधार पर हुई बातचीत
बीजिंग। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस समय चीन के दौरे पर हैं। अमेरिका और चीन के संबंधों और इनमें सुधार के लिए ब्लिंकन का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरे के दौरान ब्लिंकन ने आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की और अमेरिका और चीन के संबंधों में सुधार पर बातचीत की।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पदभार ग्रहण करने के बाद से ब्लिंकन चीन की यात्रा करने वाले सर्वोच्च स्तर के पहले अमेरिकी अधिकारी हैं। वह पिछले पांच वर्षों में बीजिंग की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हैं।
Also read