ट्रम्प ने हमले के बाद 52 ईरानी ठिकाने को टार्गेट करने का ऐलान किया है। ट्रम्प ने एक तरह से चेतावनी दी है।ईरान के ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के कुछ ही घंटों के अंदर इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इराक में मौजूद अमेरिकी ठिकानों पर रॉकेट और मोर्टार से हमला किया गया।
इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, इराक की राजधानी बगदाद में अमरिकी दूतावास और बलाद एयर बेस पर शनिवार देर रात ईरान समर्थक मिलिशिया ने जमकर रॉकेट दागे।
The United States just spent Two Trillion Dollars on Military Equipment. We are the biggest and by far the BEST in the World! If Iran attacks an American Base, or any American, we will be sending some of that brand new beautiful equipment their way…and without hesitation!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 5, 2020
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी ठिकानों पर हमला करने वालों को ढूंढ़कर खत्म कर दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के निशाने पर 52 ईरानी ठिकाने हैं।
https://twitter.com/michaelbeatty3/status/1213690194848710658?s=20
इराक के हिज्बुल्ला ने अपने देश के सुरक्षा बलों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे अमेरिकी ठिकानों से दूर चले जाएं। हिज्बुल्ला ने कहा कि इराकी सुरक्षाबल अमेरिका के ठिकानों से कम से कम एक किलोमीटर की दूरी बना लें।
हिज्बुल्ला की इस धमकी के बाद अमेरिका ने सतर्कता बरतते हुए पूरे इराक में निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी प्रकार के हमलों से बचा जा सके।
— Loralie 🇨🇦🇧🇲🇬🇧 (@LoralieBluett) January 5, 2020
कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से ही पूरे इलाके में जबर्दस्त तनाव है और इसी को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को इराक और आसपास के इलाकों से जल्द से जल्द निकल जाने के लिए कहा था।
शनिवार को हुए रॉकेट और मोर्टार हमलों ने एक बात तो साफ कर दी है कि ईरान अपने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है।
….targeted 52 Iranian sites (representing the 52 American hostages taken by Iran many years ago), some at a very high level & important to Iran & the Iranian culture, and those targets, and Iran itself, WILL BE HIT VERY FAST AND VERY HARD. The USA wants no more threats!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 4, 2020
दरअसल, शनिवार को इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन इलाके में देर रात कई मोर्टार बम और रॉकेट दागे गए।
अमेरिकी दूतावास के पास हुए हमलों ने अमेरिका को चौकन्ना कर दिया है। इन हमलों के बाद हेलिकॉप्टरों को भी मंडराते हुए देखा गया। हालांकि इन हमलों में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।