लीबिया में अमेरिकी ड्रोन – चक्कर पे चककर अब हुआ रफ़ुचककर

0
176
लीबिया के त्रिपोली शहर के ऊपर एक अभियान के तहत चक्कर लगा रहा निशस्त्र ड्रोन वायु क्षेत्र से गायब हो गया। ऐसे में एक तरफ जहां सशस्त्र विद्रोही संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त सरकार के साथ सत्ता के लिए लड़ रहे हैं।
वहीं पेंटागन ने एक बयान में कहा, अमेरिकी अफ्रीका कमांड का रिमोट से संचालित एक नि:शस्त्र ड्रोन लीबिया में त्रिपोली के वायु क्षेत्र से खो गया विमान के लापता होने की कोई वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।
ऐसे में अफ्रीका कमांड ने कहा कि वह जांच कर रही है। उसने बताया कि कमांड सुरक्षा हालात का जायजा लेने और हिंसक चरमपंथी गतिविधियों की निगरानी करने के लिए लीबिया में ड्रोन अभियान चलाता है। उसने बताया, ‘‘लीबिया में आतंकवादी गतिविधि से निपटने में ये अभियान काफी अहम भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा यह अभियान उचित सरकारी अधिकारियों के पूरे समन्वय से चलाए जाते हैं।’’ अमेरिका का ड्रोन ऐसे समय में लापता हुआ है जब एक दिन पहले लीबिया के विद्रोही खलीफा हफ्तार की वफादाद सेना ने कहा था कि उन्होंने पश्चिमी लीबिया में उनके नियंत्रण क्षेत्र में उड़ रहे इटली के एक ड्रोन को मार गिराया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here