अमेरिका की लैब ने बनाया नया टेस्‍ट किट, कोरोना का पांच मिनट में जांच

0
79

कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच में तेजी लाने के लिए दुनिया भर में प्रयास तेज हो गए हैं। इसी कोशिश में अमेरिकी की एबॉट लैब (Healthcare tech maker Abbott) ने एक नया पोर्टेबल टेस्ट विकसित किया है।

लैब ने दावा किया कि यह नया टेस्ट महज पांच मिनट में ही कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमण का पता लगा सकता है। एबॉट लेबोरेटरी (Abbott Lab) के अनुसार, नई टेस्टिंग किट का आकार एक छोटे टोस्टर के बराबर है। इसमें मॉलिक्युलर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक यह टेस्ट सिर्फ 13 मिनट के अंदर निगेटिव नतीजा भी दे सकता है।

एबॉट के अध्यक्ष रॉबर्ट फोर्ड ने कहा, ‘कोरोना महामारी से कई मोर्चो पर मुकाबला किया जा रहा है। इस नए पोर्टेबल मॉलिक्युलर टेस्ट से सिर्फ कुछ मिनटों में ही समस्या की पहचान होने से वायरस से मुकाबले में मदद मिल सकती है।

आकार में छोटा होने के चलते इस टेस्ट को अस्पताल के बाहर भी आजमाया जा सकता है।’ एबॉट कंपनी ने यह भी बताया कि इस टेस्ट को अभी तक अमेरिकी फूड एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) से स्वीकृति नहीं मिली है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here